/newsnation/media/media_files/2025/05/01/EpSoj84zTHjz9IzzjDkN.jpg)
RR VS MI toss update Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के स्टैंडिंग कप्तान रियान पराग ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन,हार्दिक पांड्या की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी.
आपको बता दें, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं.वानिंदु हसरंगा पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए कुमार कार्तिकेय खेल रहे हैं. सैंडी भाई की उंगली टूट गई है इसलिए मधवाल प्लेइंग-11 में आए हैं.
क्या है पिंक प्रॉमिस?
RR vs MI के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पूरी गुलाबी जर्सी पहनकर उतरी है. राजस्थान रॉयल्स के अनुसार पिंक प्रॉमिस" अभियान के तहत, फ्रेंचाइजी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मैच में उनके खिलाड़ी द्वारा लगाए गए प्रत्येक छक्के के बदले में छह घरों में सोलर पैनल लगाने का वादा किया है.
🚨 Toss 🚨@rajasthanroyals won the toss and opted to bowl first against @mipaltan
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2025
Updates ▶️ https://t.co/t4j49gXHDu#TATAIPL | #RRvMIpic.twitter.com/H3Z2V7mkDx
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
Clapping for this warrior who fractured his finger but still put his body on the line to complete his spell for the team! 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2025
Get well soon Sandy and comeback stronger 💪 pic.twitter.com/UA9aZTJOKr
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका
RR vs MI Dream11 Prediction
कप्तान: रोहित शर्मा
उपकप्तान: यशस्वी जायसवाल
विकेटकीपर: रयान रिकेलटन
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, वानिंदु हसरंगा, रियान पराग और विल जैक्स
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर
ये भी पढ़ें: 'MY Best Half', अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए Virat Kohli, फोटो और कैप्शन ने जीता दिल