logo-image

IPL 2020 MIvsRR Highlights : बेन स्‍टोक्‍स का शतक,  RR ने MI को आठ विकेट से हराया

IPL 2020 में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में है.

Updated on: 25 Oct 2020, 06:45 PM

नई दिल्‍ली :

IPL 2020 में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में है. आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का ये 12वां मैच है तो वहीं मुंबई इंडियंस का ये 11वां मैच है. राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक खेले गए अपने 11 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल की है, सात मैचों में उसे हार मिली है. मुंबई इंडियंस ने अपने 10 में से 7 मैच जीते हैं, केवल तीन ही मैचों में उन्हें हार मिली है. प्‍वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई इंडियंस के पास अभी 14 अंक हैं और वे प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहले स्थान पर हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ 8 अंक ही हैं और वे 7वें स्थान पर हैं.

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के आज के मैच में बड़े स्‍कोर का पीछा करने मैदान में उतरी राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से भारी अंतर से हरा दिया. इस मैच के असल हीरो बेन स्‍टोक्‍स रहे, जिन्‍होंने आज के मैच में अपना शतक पूरा किया, वहीं दूसरे छोर पर संजू सैमसन ने उनका पूरा सहयोग किया. बेन स्‍टोक्‍स ने 60 गेंदों में 107 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान बेन स्‍टोक्‍स ने तीन छक्‍के और 14 चौके मारे.  इस जीत के साथ ही राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम प्‍लेआफ की रेस में अभी भी बनी हुई है. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 195 रन बनाए थे, लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 19वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. 

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

बेन स्‍टोक्‍स का शतक,  RR ने MI को आठ विकेट से हराया

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

बेन स्‍टोक्‍स ने छक्‍का मारकर पूरा किया अपना शतक, स्‍कोर 192/2

calenderIcon 22:52 (IST)
shareIcon

RR ने 16 ओवर में बनाए 172 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

RR ने 11वें ओवर में पूरे किए 100 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

बेन स्‍टोक्‍स ने पूरा किया अर्धशतक, स्‍कोर 99/2

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

RR ने आठ ओवर में पूरे किए 75 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

पावर प्‍ले में RR ने बनाए 55 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

स्‍टीव स्‍मिथ 11 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 22/2

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

रॉबिन उथप्‍पा 13 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 13/1

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

इससे पहले मौजूदा आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने शेख जाएद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 45वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक लेकर अंकतालिका में पहले नंबर पर है जबकि राजस्थान रॉयल्‍स 11 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर सातवें नंबर पर है. दोनों टीमें इस सीजन में जब एक दूसरे से भिड़ी थी तो मुंबई ने राजस्थान को 57 रनों से हराया था.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या और सौरभ तिवारी की शानदार बल्‍लेबाजी के कारण स्‍कोर यहां तक पहुंच पाया. इससे पहले ईशान किशन ने 37 और सूर्य कुमार यादव ने 40 रन की पारी खेली. हालांकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्‍तानी कर रहे कायरन पोलार्ड आज बल्‍लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और छह रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. 

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के आज के मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए हैं. अब राजस्‍थान रॉयल्‍य को ये मैच जीतने के लिए 196 रन बनाने होंगे. इस मैदान पर इस स्‍कोर को पार कर पाना राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए आसान नहीं होने वाला. मुंबई इंडियंस की टीम एक बार लग रहा था कि बड़ा स्‍कोर नहीं कर पाएगी, लेकिन इसी बीच जब हार्दिक पांड्या बल्‍लेबाजी करने आए तो उन्‍होंने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करनी शुरू कर दी. 

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

MI ने 20 ओवर में बनाए 195 रन, हार्दिक पांड्या का अर्धशतक 

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या का ताबड़तोड़ अर्धशतक, स्‍कोर 189/5

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

सौरभ तिवारी 34 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 165/5

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

पोलार्ड छह रन बनाकर आउट, स्‍कोर 101/4

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार 40 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 95/3

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

ईशान किशन 37 रन पर आउट, स्‍कोर 90/2

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने नौ ओवर में बनाए 79 रन, एक विकेट गिरा

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

MI ने चार ओवर में पूरे किए 34 रन, एक विकेट गिरा

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

क्‍विंटन डिकाक आउट, जोफ्रा आर्चर ने किया बोल्‍ड 

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

आज के मैच में भी रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह कायरन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी कर रहे हैं. 

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

दोनों टीमें इस सीजन में जब एक दूसरे से भिड़ी थी तो मुंबई ने राजस्थान को 57 रनों से हराया था. मुंबई ने इस मैदान पर सात मैचों में पांच जीते हैं और दो हारे हैं जबकि राजस्थान ने छह मैचों में चार जीते हैं और दो हारे हैं.

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने शेख जाएद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 45वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक लेकर अंकतालिका में पहले नंबर पर है जबकि राजस्थान 11 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर सातवें नंबर पर है. 

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयर गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

क्विटंन डि कॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जैम्‍स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.


 

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

MI के कप्‍तान पोलार्ड ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस और राजस्थान के इस मैच में उलटफेर होने की संभावना है. आईपीएल 2020 का ये 45वां मैच होने वाला है और यहां से बारिश में रुकावट का कोई मौका नहीं है, आज का तापमान 35 डिग्री का रहने वाला है और ह्यूमेडिटी के कारण खिलाड़ियों को काफी दिक्कते आने वाली है क्योंकि यहां हवा 13 किमी की चलने वाली हैं. 

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

आज का मैच अबुधाबी में है, आईपीएल के कुछ मुकाबलों में पिच धीमी देखने को मिली रही है लेकिन अबु धाबी में 160 से 170 का स्कोर अब वीनिंग टारगेट बन पा रहा है. अब पिच सूख रही है तो टॉस अहम होगा. पिछले मैच यहां पर केकेआर और दिल्ली कैपिटल्‍स का हुआ जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स ने अच्छा स्कोर किया था. आज का मैच दूसरी पिच पर होने वाला है तो टारगेट बड़ा बनाने में मुश्किल आ सकती है. दोनों टीमों इस मैदान पर खेल चुकी है. अब आईपीएल अपने दूसरे हाफ में चल रहा है और देखा जा रहा है कि कुछ मुकाबलों में चेज करना आसान है कुछ में मुश्किल हो रही है.

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

आईपीएल के अब तक के इतिहास की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस कुल 22 मैचों में आमने-सामने हुई हैं. इनमें मुंबई इंडियंस ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है तो राजस्थान को 10 मैचों में जीत मिली है. 2009 में खेले गए आईपीएल के दूसरे सीजन में मुंबई और राजस्थान के बीच खेला गया एक मैच बारिश की वजह से रद हो गया था. आईपीएल 2020 में इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्‍स और मुंबई इंडियंस आपस में भिड़ चुके हैं, जहां मुंबई ने 57 रनों से जीत दर्ज की थी.

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

स्‍टीव स्‍मिथ की कप्‍तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक खेले गए अपने 11 मैचों में से सिर्फ चार में ही जीत हासिल की है, जबकि सात मैचों में उन्हें हार मिली है. मुंबई इंडियंस ने अपने 10 में से 7 मैच जीते हैं तो तीन में ही उन्हें हार मिली है. पॉइन्ट्स टेबल में दोनों टीमों के बीच जमीन आसमान का अंतर है. मुंबई इंडियंस के पास अभी 14 अंक हैं और वे पॉइन्ट्स टेबल में सबसे ऊपर पहले स्थान पर हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ 8 अंक ही हैं और वे 7वें स्थान पर है.