Advertisment

RR vs LSG: आज राजस्थान और लखनऊ होगी आमने-सामने, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 में पिछले साल की फायनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स का अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है. राजस्थान ने इस सीजन अब तक अपने 5 मुकाबले में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर टॉप पर है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
RR vs LSG Playing 11

RR vs LSG Playing 11( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 में आज (19 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में लखनऊ वापसी करना चाहेगी. आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमों किस-किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है. 

राजस्थान रॉयल्स का बेहतरीन प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में पिछले साल की फायनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स का अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है. राजस्थान ने इस सीजन अब तक अपने 5 मुकाबले में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर टॉप पर है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है. केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ ने 5 मैच खेले हैं जिनमें 3 में जीत दर्ज की है और दो में हार झेलनी पड़ी है. 6 अंक के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. 

यह भी पढ़ें: RR vs LSG: राजस्थान और लखनऊ की ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 टीम, इन्हें चुने कप्तान!

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. यहां पर टी20 में हाई स्कोरिंग वाला मैच होता है. हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है पिच स्लो हो जाती है फिर यहां स्पिनर्स को फायदा मिलता है. इस पिच पर चेज करना आसान होता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. क्योंकि बीते कुछ मैचों में यहां पर टीमों ने चेज करते हुए जीत हासिल की है.

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक. 

Source : Sports Desk

आज के मैच की ड्रीम11 टीम राजस्थान रॉयल्स बनाम ल rajasthan royals vs lucknow super giants rajasthan royals vs lucknow super giants best dream 11 team rr vs lsg playing 11 rajasthan royals vs lucknow super giants playing 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment