logo-image

RR vs LSG : राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को दिया 194 रनों का लक्ष्य, सैमसन ने लूटी महफिल

RR vs LSG : राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही साबित किया और बोर्ड पर 193/4 रन का स्कोर लगाया है. आइए आपको बताते हैं राजस्थान की पारी कैसे-कैसे आगे बढ़ी...

Updated on: 24 Mar 2024, 05:42 PM

नई दिल्ली:

RR vs LSG Live Score : इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 194 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया है. राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने कमाल की पारी खेली. उनके अलावा युवा खिलाड़ी रियान पराग ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 193/4 के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

संजू सैमसन ने खेली कमाल की पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम को पहला झटका जोस बटलर के रूप में लगा, जब वह सिर्फ 11 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार हुए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर मोहसिन खान के हाथों आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन फिर संजू सैमसन और रियान पराग के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई, जिसने राजस्थान की पारी को संभालने का काम किया.

हालांकि, तभी रियान पराग 43(29) की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 छक्के और 1 चौका लगाया. वहीं संजू सैमसन ने कमाल की कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 52 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.