/newsnation/media/media_files/2025/04/28/OlyqFqK1M1Bz2bojQi6z.jpg)
RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, गुजरात पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)
RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुआ है. हालांकि आज भी राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन नहीं खेल रहे हैं. वहीं गुजरात ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है.
राजस्थान रॉयल्स ने फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे को प्लेइंग 11 से बाहर किया है. उनकी जगह महेश तीक्षणा और युधवीर सिंह चरक की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है.
राजस्थान और गुजरात की प्लेइंग11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा और युद्धवीर सिंह चरक.
RR इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
GT इम्पैक्ट प्लेयर- ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका.
IPL 2025 में राजस्थान और गुजरात का हाल
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम इस सीजन अब तक 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है और 2 में हार का सामना किया है. आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. RR की टीम 9 में से सिर्फ 2 मैच में जीत दर्ज की है. देखा जाए तो RR की प्लेऑफ की राह यहां से खत्म होता नजर आ रहा है.
RR vs GT Head to Head
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें 6 मैच गुजरात ने जीते हैं और सिर्फ एक मैच राजस्थान जीत सकी है. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में दिख रहा है. इतना ही नहीं, IPL 2025 में जब पिछली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब भी गुजरात ने राजस्थान को धूल चटाई थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगी RCB, IPL इतिहास में कोई टीम नहीं कर पाई ये कारनामा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्या LSG में सभी फैसले संजीव गोयनका से पूछ कर होते हैं? अमित मिश्रा ने दिया जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us