RR vs GT : सैमसन और पराग की तूफानी पारी, राजस्थान ने गुजरात को दिया 197 रनों का लक्ष्य

RR vs GT : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 3 विकेट पर 196 रन बना दिए हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
RR vs GT Highlight IPL 2024

RR vs GT ( Photo Credit : Social Media)

RR vs GT IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मैच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 197 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है. अब गुजरात को जीत के लिए 196 रन बनाने होंगे. राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने तूफानी पारी खेली. संजू सैमसन ने 68 और रियान पराग ने 76 रन बनाए. गुजरात के लिए उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए.

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन फिर जायसवाल 19 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा. इसके बाद जोस बटलर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें राशिद खान ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी हुई. फिर पराग 48 गेंदों में 76 रनों की पारी खेलकर मोहित शर्मा का शिकार बने. पराग ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं संजू सैमसन 38 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि हेटमायर 5 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद 13 रनों का योगदान दिया.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: 

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेन्सर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

Source : Sports Desk

rajasthan royals vs gujarat titans rajasthan royals vs gujarat titans IPL 2024 sanju-samson लोकसभा चुनाव 2024 Shubman Gill आईपीएल RR vs GT Highlight IPL 2024 GT vs RR riyan parag RR vs GT Gujarat Titans RR vs GT Live इंडियन प्रीमियर लीग rajasthan-royals
      
Advertisment