logo-image

RR Vs DC: स्मिथ कर सकते हैं टीम नें बड़ा बदलाव, Playing XI

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अब जब शारजाह के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी उम्मीद होगी वो अपने विजय रथ के आगे बढ़ाए.

Updated on: 09 Oct 2020, 05:28 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अब जब शारजाह के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी उम्मीद होगी वो अपने विजय रथ के आगे बढ़ाए. दूसरी ओर स्टीव स्मिथ अपने हार के सिलसिले पर ब्रेक लनागे की कोशिश करेगी. शारजाह के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी और एक बार फिर हार के बाद वापसी करने के लिए शारजाह से अच्छा मैदान राजस्थान के लिए नही हो सकता है. दोनों में टीमें शायद कोई बदलाव कर सकती है तो नजर डाल लेते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर-

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कैगिसो रबाडा,एनरिक नॉर्खे, रविचंद्रन अश्विन,. हर्षल पटेल

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, टॉम करन, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और अंकित राजपूत

दिल्ली और राजस्थान के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं. इन 20 मुकाबलों में राजस्थान का पलड़ा भारी दिख रहा है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैच जीते हैं जबकि 9 मुकाबलों में दिल्ली जीत पाई है. हालांकि पिछले साल दिल्ली के लिए काफी बढ़िया रहा था क्योंकि दिल्ली ने दोनों  मैच राजस्थान को हराए थे. साल 2008 से अगर दोनों की भिड़ंत की बात करे तो इस साल तीन मैच हुए दो राजस्थान एक दिल्ली ने जीता, साल 2009 में दोनों ने एक एक मैच जीता. साल 2010 में दिल्ली की दोनों मैच जीते जबकि साल 2011 राजस्थान ने अपने नाम किया. साल 2012 में दिल्ली ने दो मैच जीते दूसरी ओर 2013, 2014 और 2015 में राजस्थान ने दो दो मैच अपने नाम किए. साल 2018 में राजस्थान ने एक तो दिल्ली को भी एक जीत नसीब हुई. अब देखना होगा कि इस साल ये आंकाड़ा किस तरफ जाता है.