New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/08/playing-11-83.jpg)
RR vs DC( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
RR vs DC( Photo Credit : News Nation)
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Playing 11: आईपीएल 2023 के 11 वें मुकाबले में आज (8 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दिन में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. राजस्थान और दिल्ली ने इस टूर्नामेंट में अब तक 2-2 मुकाबले खेल चुकी है. राजस्थान को एक मैच में जीत हासिल हुआ है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपना दोनों मैच हारी है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को अपनी पहली जीत की तलाश है. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को राजस्थान रॉयल्स ने अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में टीम अपने घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाना चाहेगी. हालांकि राजस्थान इस स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार गई थी. वहीं जोस बटलर (Jos Butler) उंगली में चोट इंजरी के चलते प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं.
यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर आईपीएल का अब तक का दूसरा मैच खेला जाएगा. यहां पहला मैच इसी सीजन राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. वहीं तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है. पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही थी जो कि एक हाई स्कोरिंग मैच था. ऐसे में दोनों टीमों में से जो भी टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
दिल्ली कैपिटल प्लेइंग 11- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), रिले रोसो, सरफराज खान/मनीष पाण्डेय, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अभिषेक पटेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अमन खा, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.