आईपीएल (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आईपीएल के चौथे मुकाबले के लिए मंच तैयार हो चुका है और शारजाह के मैदान पर होने वाला है ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इसमें साल 2008 की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना तीन बार की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाला है. चेन्नई इस सीजन का दूसरा मैच खेलने वाली है जबकि राजस्थान का ये पहला मैच होगा.
यह भी पढ़ें ः RR vs CSK, Head-to-Head : राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले काफी भारी है चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने मैच में चार बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को हराया था और उनके हौसले बुलंद है लेकिन दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी सारी मुसीबतें हैं क्योंकि उनके कुछ खिलाड़ी पहले मैच में नहीं खेलने वाले है. चेन्नई सुपरकिंग्स अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करने वाली है जबकि राजस्थान टीम के अंतिम ग्याराह में खिलाड़ी कौनसे होंगे ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि बेन स्टोक्स और जोस बटलर पहला मैच नहीं खेलने वाले हैं. बटलर क्वांरटीन है इसके लिए पहले मैच में वो नहीं होंगे जबकि बेन स्टोक्स अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में है. चलिए एक नजर डाल लेते हैं चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन पर-
यह भी पढ़ें ः RR vs CSK, Dream 11: स्टीव स्मिथ और शेन वॉटसन पर बड़ा दांव, ताहिर भी पसंदीदा खिलाड़ी
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वॉट्सन, मुरली विजय, फैफ डुप्लैसी, अंबाती रायडू, एम एस धोनी, केधार जादव, रवींद्र जडेजा, ,सैम कुर्रन, पीयूष चावाला, दीपक चाहर और लुंगी एनगिडी
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन, टॉम कुर्रन और श्रेयस गोपाल