/newsnation/media/media_files/2024/11/03/gV7kAywjmfCqgv3pW9qP.jpg)
Royal Challengers Bengaluru can buy jos butler in IPL 2025 mega auction
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट आने के बाद से सभी टीमें अब मेगा ऑक्शन के लिए स्ट्रैटजी बनाने में जुट गई हैं. इस बीच खबर आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स से रिलीज हुए एक खिलाड़ी को टारगेट कर रही है और उसे खरीदने के लिए कितने भी करोड़ खर्च करने को तैयार है.
RCB की रडार पर स्टार ओपनर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की तलाश होगी. इसके लिए RCB जोस बटलर को टारगेट कर सकती है, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज करके ऑक्शन का रास्ता दिखाया है.
जी हां, राजस्थान ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन इसमें जोस बटलर का नाम नहीं है. ऐसे में अब ये RCB के पास अच्छा मौका है कि वह इस स्टार बल्लेबाज को खरीदकर अपने साथ जोड़े. बटलर ना केवल एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं बल्कि वह कैप्टेंसी का विकल्प भी देंगे.
कैसा है जोस बटलर का IPL रिकॉर्ड
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर 2016 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 107 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 38 के औसत और 147.53 की स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 19 अर्धशतक भी निकले हैं. पिछले सीजन की बात करें, तो उन्होंने 11 मैच खेले थे, जिसमें 140.78 की स्ट्राइक रेट और 2 शतक के साथ 359 रन बनाए थे.
RCB के पर्स में है 83 करोड़ रुपये
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सिर्फ 3 प्लेयर्स को रिटेन किया है. फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली (21 करोड़), रजत पटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़) को रिटेन किया, जिसके लिए कुल 37 करोड़ रुपये खर्च किए. अब RCB के पास आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खर्च करने के लिए 83 करोड़ रुपये बाकी हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में उतरे हैं ये 5 बेस्ट कैप्टेंसी ऑप्शन वाले दिग्गज, 30 करोड़ की भी लगेगी बोली!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RTM ना होता तो टीमें हो जातीं परेशान, जानें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कैसे काम करेगा ये कार्ड