RCB vs DC : बीप...बीप... विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में लिए सिराज के मजे, खूब वायरल हो रहा फनी VIDEO

Mohammed Siraj Virat Kohli : मैच जीतने के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खुशनुमा रहा. इसी बीच विराट कोहली और कर्ण शर्मा ने मोहम्मद सिराज के जमकर मजे लिए...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mohammed Siraj Virat Kohli

Mohammed Siraj Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Mohammed Siraj Virat Kohli : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम फॉर्म में आ चुकी है. उसने पिछले बैक टू बैक 5 जीत दर्ज की है और खुद को प्लेऑफ में जिंदा रखा है. रविवार की रात दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद RCB के ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी इंज्वॉय कर रहे थे. तभी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद विराट कोहली ने उनके खूब मजे लिए. इसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

मोहम्मद सिराज के लिए मजे

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम में कुछ मोटिवेशनल बातें कर रहे थे. लेकिन, इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे विराट और कर्ण शर्मा पकड़ कर बैठ गए और सिराज का खूब मजाक बनाया. वीडियो में आप सुन सकते हैं कोहली ने कहा, 'क्या शानदार कमबैक है. हम लोग यही सोच रहे थे कि एक मैच पर फोकस करना है, हम लोग क्वॉलिफाई हो गए हैं, नहीं हो गए हैं, वो हमारे बस में नहीं है. हमारे बस में क्या है... फास्ट बॉलर के पास बॉल है, बैट्समैन के पास बैट है... बस जाना है और अटैक करना है. अगर क्वॉलिफाई हुए, तो बहुत अच्छा... बस जैसे क्रिकेट हम लोग खेल रहे हैं, उसको आगे जारी रखेंगे. वैसी ही सोच रखेंगे और मजा भी आ रहा है.

सिराज की बात पूरी होते ही वहां मौजूद कर्ण शर्मा ने हंसते हुए कहा, उनके पास बैट है? और हमारे पास बॉल है? और उसके बाद... फिर सिराज ने आगे कहा, उसके बाद सामने स्टंप है.' कर्ण शर्मा ने इस पर मजे लेते हुए कहा, 'उधर भी तो है, बैट, बॉल और स्टंप... इसके बाद कैमरे पर विराट कोहली दिखे, जिन्होंने सिराज की तफरी ली. कोहली ने कहा, बीप...क्या बोल रहा है, बैट्समैन के पास बैट है, बॉलर के पास बॉल है. सिराज ने कोहली को जवाब देते हुए कहा, 'तो माइंडसेट विकेट लेने का ही तो है ना भइया. विराट ने फिर सिराज का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'इसकी अलग क्रिकेट चल रही है... बीप..... बोल मुझे बस स्टंप दिख रहा है, बस. ये पूरी बात मजाकिया अंदाज में हुई, जिसका वीडियो RCB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर शेयर की है.

RCB के पास है प्लेऑफ में पहुंचने का चांस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत हासिल की है. इसी के साथ RCB ने खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा है. RCB अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी. यदि वह उस मैच को जीत भी लेती है, तो उसे दिल्ली, लखनऊ के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा. 

Source : Sports Desk

Mohammed Siraj rcb-vs-dc cricket news in hindi Karn Sharma Cricket Live IPL indian premier league Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Match Scorecard virat kohli virat video
      
Advertisment