IPL 2024 : इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में एक नई बहस छिड़ गई है कि अब एमआई पल्टन का कप्तान कौन होगा? रोहित शर्मा ही बने रहेंगे या फिर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी जाएगी? अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि ये सही वक्त है कि रोहित शर्मा अब हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दें.
क्या बोले क्रिस श्रीकांत?
मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक पांड्या को वापस टीम में देखकर काफी खुश हैं. हालांकि, अब तक फ्रेंचाइची द्वारा ये क्लीयर नहीं किया गया है कि आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे या फिर इसमें बदलाव होगा और रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है. क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस मामले पर कहा, ”ये सब तो आपसी तालमेल की बात होती है. सचिन के बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी ली. अब रोहित की बारी है कि वह हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दें. रोहित और हार्दिक के बीच अच्छा रिश्ता है. मुझे लगता है कि रोहित हार्दिक पंड्या को कप्तानी दें सकते हैं. वहीं, रोहित खुद टीम के इंपोर्टेंट प्लेयर में से एक होंगे.”
बता दें, आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी थी और हिटमैन ने आते ही टीम की किस्मत बदल दी थी. रोहित ने 2013 में ही टीम को पहली बार ट्रॉफी जिताई और फिर अब तक वह 5 बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : यहां देखें सभी 10 टीमों की रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट, बड़े-बड़े नाम आएंगे ऑक्शन में नजर
मुंबई इंडियंस ने 11 खिलाड़ियों को किया है रिलीज
रिलीज प्लेयर्स - मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुएन यानसेन, झाय रिचर्डसन, राइली मेरिडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वारियर.
रिटेन प्लेयर्स - रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वधेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड.
ये भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal : मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद यशस्वी ने क्यों मांगी माफी? वजह जीत लेगी दिल
Source : Sports Desk