Advertisment

IPL 2023 से पहले रोहित ने दिखाया अपने तेवर, इस बार नहीं छोड़ेंगे कोई कसर!

IPL 2023 Mumbai Indians : 31 मार्च को आईपीएल का पहला मैच होने जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
rohit sharma is ready to win ipl 2023 mumbai indians

rohit sharma is ready to win ipl 2023 mumbai indians( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 Mumbai Indians : 31 मार्च को आईपीएल का पहला मैच होने जा रहा है. जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान हार्दिक पंड्या आमने-सामने होंगे. यानी आप कह सकते हैं कि 24 दिन से भी कम का समय आईपीएल में बाकी है. जैसे-जैसे आईपीएल शुरू होने जा रहा है वैसे ही फैंस के बीच रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. सभी टीमों को जिताना चाहते हैं. हार्दिक पांड्या के लिए दुआएं जारी हैं. लेकिन आईपीएल 2023 से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कमर कस ली है. दरअसल स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल के लिए प्रोमो शूट कर रहा है. जिसका बीटीएस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा अपने बल्ले से तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं. पहले आप वीडियो देखिए.

वीडियो में जिस अंदाज में रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं उसको देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इस सीजन मुंबई को वापस से बादशाह बना कर ही छोड़ेंगे. 5 बार मुंबई उनकी कप्तानी में खिताब जीत चुकी है. छठवें आईपीएल जीत पर रोहित के साथ टीम की नजर होगी.

यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!

हालांकि यह सब आसान नहीं है. क्योंकि दूसरी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. मिनी ऑक्शन की बात करें तो मुंबई ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी. वहीं जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ऐसे में जोफ्रा आर्चर ही मुंबई के पास एक मजबूत विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम

रोहित शर्मा किस प्लानिंग के साथ उतरते हैं यह तो समय बताएगा. लेकिन इतनी तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम इस बार फाइट तो जरूर देना चाहेगी. क्योंकि पिछले दो से तीन सीजन टीम निचले पायदान पर ही मौजूद रही.

csk-vs-gt Rohit Sharma ipl dhoni and rohit ipl-2023 Dhoni ipl video
Advertisment
Advertisment
Advertisment