/newsnation/media/media_files/2025/05/07/JHOjN9mXDRoCcTQ1DVr1.jpg)
IPL 2025: दिग्गजों ने चुनी आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट-11, रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह Photograph: (X)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में अनेकों रिकॉर्ड दर्ज है. न केवल वो एक सफल कप्तान हैं, बल्कि उतने ही सफल बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अपनी अगुवाई में मुंबई को पांच खिताब जिताए.
इसके अलावा रोहित आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि शॉन पोलक और एडम गिलक्रिस्ट ने जो आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट-11 चुनी है, उसमें हिटमैन को शामिल नहीं किया है.
दिग्गजों ने चुनी ऑल टाइम इलेवन
बीते दिन साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने ऑल टाइम बेस्ट-11 चुनी. उन्होंने इस लीग में खेल चुके कई धुरंधरों को जगह दी है. हालांकि इस सूची से एक बड़ा नाम गायब था. वो नाम रोहित शर्मा का था. तमाम क्रिकेट फैंस के लिए यह काफी चौंकाने वाला था. गौरतलब है कि रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे लाजवाब ओपनर्स में से एक हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने फिर दोहराई वही पुरानी गलती, BCCI ने सुनाई सजा, क्या फिर लगेगा बैन?
इन बल्लेबाजों को मिली 11 में जगह
शॉन पोलक और एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी आईपीएल की ऑल टाइम इलेवन में ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और विराट कोहली को चुना. इन दोनों ने आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए जमकर रन बनाए. इसके अलावा बल्लेबाजों की लिस्ट में तीन नंबर पर सुरेश रैना, चार नंबर पर एबी डिविलियर्स, पांच नंबर पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिली. वहीं विकेटकीपर बैटर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं.
गेंदबाजों में इन्हें किया शामिल
आईपीएल की इस ऑल टाइम बेस्ट-11 में दो ऑलराउंडर हैं. जिसमें सीएसके के रविंद्र जडेजा व केकेआर के सुनील नरेन मौजूद हैं. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह व लासिथ मलिंगा के कंधों पर दी गई. इसके अलावा शॉन पोलक और एडम गिलक्रिस्ट ने युजवेंद्र चहल को इकलौते स्पिनर के रूप में रखा है.
आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट-11
क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'एक ट्रॉफी से खिलाड़ी महान नहीं बनता', वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर दिया ये बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us