IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 41वां मैच 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. MI की टीम ने वापसी की है और लगातार 3 मैच जीतकर आ रही है. जबकि हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि टीम ने 7 में से सिर्फ 2 ही मैचों में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमें इस मैच में जीत के इरादे से उतरेंगी. वहीं एक बार फिर रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड आमने-सामने होंगे. ऐसे में फैंस की नजर इसपर रहेगी कि दोनों में से किसके बल्ले से बड़ी पारी निकलती है.
पिछले कुछ मैच से ट्रेविस हेड का बल्ला है खामोश
IPL 2025 में ट्रेविस हेड ने दमदार शुरुआत की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. हेड आईपीएल 2025 में अब तक 7 मैचों में 242 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. हेड ने 34.57 की औसत और 168.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 29 गेंद पर 28 रन बनाए थे, लेकिन हैदराबाद में हेड के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.
CSK के खिलाफ रोहित ने खेली थी तूफानी पारी
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का बल्ला पिछले 6 मैचों में खामोश रहा, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में रोहित अपने हिटमैन वाले अंदाज में नजर आए. रोहित ने 45 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. ऐसा लग रहा है कि हिटमैन अपने फॉर्म में लौट आए हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वो धमाल मचाते नजर आ सकते हैं.
IPL 2025 में रोहित शर्मा ने अब तक 7 मैचों में 158 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक फिफ्टी निकली है. CSK के खिलाफ मैच में रोहित ने 76 रनों की नाबाद पारी खेली थी. रोहित ने अब तक इस सीजन 26.33 की औसत और 154.90 का स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर क्या है विराट कोहली का वो रिकॉर्ड जो 8 साल से टूटने का नहीं ले रहा नाम? इस सीजन भी सब रह जाएंगे पीछे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 300 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से एक पारी में रन बनाए हैं ये 2 खिलाड़ी, एक अनकैप्ड प्लेयर शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 10 अंक होने के बाद भी RCB पर क्यों मंडरा रहा है खतरा, इस सीजन बार-बार हुआ है ऐसा