CSK vs MI : मैच के बाद फैंस बोले 'अंबानी को लग गया 31 करोड़ का चूना'!

CSK vs MI IPL 2022 : मुंबई के अब आईपीएल सफर की बात करें तो आईपीएल 2022 का रास्ता इस टीम के लिए खत्म हो चुका है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
rohit sharma and ishan kishan got out zero in csk vs mi ipl 2022 match

rohit sharma and ishan kishan got out zero in csk vs mi ipl 2022 match( Photo Credit : Twitter)

CSK vs MI IPL 2022 : आईपीएल 2022  अब अपने दूसरे हाफ में जा रहा है. बीते मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. जिस बात की उम्मींद थी उसी हिसाब से रोमांच से भरा हुआ ये मुकाबला था. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 155 रन बनाए थे. इसके जबाव में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया गया. और चेन्नई इस मुकाबले को धोनी (MS Dhoni) की बदौलत 3 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही. हालांकि एक बार फिर से मुंबई के सलामी बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा. हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा और ईशान किशन (Ishan Kishan) की. जिसके चलते फैंस ने दोनों को ही अपने निशाने पर ले लिया है.

Advertisment

गौरतलब है कि मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा को अपने साथ 16 करोड़ में जोड़े रखा था, और वहीँ ईशान किशन को 15 करोड़ में मेगा ऑक्शन में खरीदा था. और दोनों ही धाकड़ प्लेयर्स इस लीग में अभी तक कुछ कमाल नहीं कर सके हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस ने ये बोलना शुरू कर दिया है कि अंबानी को 31 करोड़ का चूना लग चुका है. अब आपको कुछ फैंस के पोस्ट दिखाते हैं.

मुंबई के अब आईपीएल सफर की बात करें तो आईपीएल 2022 का रास्ता इस टीम के लिए खत्म हो चुका है. टीम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाई है, जिसके लिए ये टीम जानी जाती है. हालांकि अब देखना होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स क्या 2010 जैसा जादू बिखेर पाती है या नहीं.

mi vs csk 2022 ishan kishan trolled csk-vs-mi mi-vs-csk Rohit Sharma ishan-kishan
      
Advertisment