/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/24/34-2023-06-24t082200237-44.jpg)
rohit sharama captaincy news in ipl and team india( Photo Credit : News Nation Team )
IPL Rohit Sharma: साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने युवा रोहित शर्मा को जब कप्तानी दी थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये खिलाड़ी इतना आगे चला जाएगा. ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित ने धोनी को भी पीछे कर दिया था. हालांकि अब धोनी आईपीएल 2023 जीतकर रोहित के बराबर आ गए हैं. यानी कह सकते हैं कि रोहित का सिक्का साल 2013 से लगातार चलता रहा. लेकिन साल 2019 के बाद से जैसे मुंबई को और रोहित की कप्तानी को नजर सी लग गई है. टीम लगातार निचले पायदान पर ही आ रही है.
ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला
मुंबई का खेल लगातार गिर रहा है
हालांकि इस सीजन तो टीम ने आईपीएल के प्लेऑफ तक जगह बनाई है. लेकिन फिर भी टीम अपने नाम के अनुसार नहीं खेल सकी. अब खबरें ऐसी आ रहीं हैं कि टीम किसी युवा को कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है. वहीं कल बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान जब किया तो उसमें भारत के भविष्य के कप्तान की झलक दिख ही गई.
हार्दिक हो सकते हैं अगले कप्तान
टीम के लिए हार्दिक पांड्या को वनडे का उपकप्तान चुना है. यानी टी20 के बाद से हार्दिक एक और बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. इससे एक बात तो साफ हो ही रही है कि विश्व कप के बाद रोहित को कप्तानी छोड़नी ही पड़ेगी. वहीं पांड्या एक बड़ी जिम्मेदारी लेने जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं : सचिन तेंदुलकर के 2 अनचाहे रिकॉर्ड्स, जिन्हें शायद ही जानते होंगे आप
इससे कहा जा सकता है कि रोहित का गोल्डन टाइम अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. आईपीएल में शायद ही वो अगले सीजन कप्तानी करते हुए नजर आएं. हालांकि इतना तो साफ है कि रोहित ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से संभाला है.