Advertisment

IPL 2022 : रियान पराग ने दिखाए जलवे, तोड़ डाले रिकार्ड्स!

Riyan Parag in IPL 2022 : आईपीएल एक ऐसी लीग है जहां पर आपको हर मैच में कुछ ना कुछ नए रिकार्ड्स बनते हुए नजर आते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
riyan parag broke all records in ipl 2022 rcb vs rr match

riyan parag broke all records in ipl 2022 rcb vs rr match( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Riyan Parag in IPL 2022 : आईपीएल एक ऐसी लीग है जहां पर आपको हर मैच में कुछ ना कुछ नए रिकार्ड्स बनते हुए नजर आते हैं. साथ ही आईपीएल 2022 एक ऐसे फेज में आ चुका है जहां से आईपीएल के प्लेऑफ का रास्ता बन सकता है. कल के मैच की बात करें तो बेंगलुरु और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच शानदार मुकाबला खेला गया. जिसमें राजस्थान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बदौलत मैच अपने नाम करने में सफल रही. रियान पराग का कल बल्ला जमकर बोला, और ऐसे बोला कि बड़े-बड़े प्लेयर्स के रिकार्ड्स तोड़ डाले.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : फोर्ब्स ने माना, आईपीएल है सभी खेलों में सरताज!

हुआ ये कि रियान ने कल हुए मैच में 50 से ज्यादा रन भी बनाए साथ ही 4 कैच भी लिए. इसके लिए पराग को मैन ऑफ दा मैच के ख़िताब से नवाजा गया. 50 रन से ज्यादा स्कोर और 4 कैच लेने का कारनामा करने वाले पराग तीसरे प्लेयर हैं. इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट और जैक्स कालिस ये कमाल कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : ये पॉइंट्स टेबल का हाल, क्या होगा चेन्नई, कोलकाता का!

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 144 रन का स्कोर बनाया था. इसका जब बेंगलुरु की टीम पीछा करने उत्तरी तो टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. विराट का बल्ला कल के मैच में भी खामोश रहा. 

ipl-updates rr-vs-rcb IPl Trending news riyan parag ipl Rr vs rcb match ipl-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment