IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले पाकिस्तान से हुई भविष्यवाणी, 50 करोड़ में बिकेगा ये चालाक खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पाकिस्तान की ओर से भविष्यवाणी हुई है. बासित अली ने दावा किया है कि ऋषभ पंत 50 करोड़ रुपये में बिक सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shreyas-iyer-kl-rahul-rishabh

shreyas-iyer-kl-rahul-rishabh

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियों के बीच अब प्रिडिक्शन शुरू हो गई है कि मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा कौन सा खिलाड़ी बिकेगा? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इसपर प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि एक खिलाड़ी है, जिसे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 50 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने किसका नाम लिया है.

Advertisment

क्या बोले बासित अली?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 50 करोड़ रुपये में बिक सकते हैं. पाकिस्तानी दिग्गज ने पंत के शॉट सिलेक्शन की भी तारीफ की और उन्हें चालाक बताया.

बासित ने कहा, 'मैं इस बच्चे के बारे में क्या कहूं... कई लोग कह रहे हैं कि आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत को 25 करोड़ रुपए मिलेंगे, लेकिन मेरी राय उनसे अलग है. मुझे लगता है कि आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत को 50 करोड़ रुपए तक मिलने चाहिए. जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि पिच बिलकुल सपाट है और बल्लेबाजी बहुत ही आसान है.'

'वह आसानी से बड़े शॉट लगा रहे थे, लेकिन वह अपने शॉट सिलेक्शन को लेकर बहुत चालाक खिलाड़ी हैं, वह जिस एरिया में कमजोर है, उधर शॉट नहीं खेलना है. वहीं, उस पिच पर अन्य बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए.'

ऋषभ पंत होंगे IPL 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उतरने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें हैं, जो उन्हें खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहती हैं. CSK को पंत जैसे ही किसी विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर की जरूरत है, जो धोनी के बाद ये जिम्मेदारी संभाल सके. इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स पंत पर बोली लगाती नजर आएगी. हालांकि, पंत एक बेहतर कप्तानी विकल्प भी हैं. ऐसे में वो टीमें भी उनपर बोली लगाएंगी, जिन्हें अपकमिंग IPL 2025 के लिए कप्तान की तलाश है. 

ऋषभ पंत का IPL रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने IPL में अब तक 111 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 148.93 की स्ट्राइक रेट और 35.31 के औसत से 3284 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. पंत ने पिछले सीजन भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होने पर बटलर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- मेरा और मेरी फैमिली का...

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB 24 साल के विदेशी खिलाड़ी के लिए करेगी बिडिंग वॉर,जिसे रिलीज कर पछता रही है CSK

Basit ali आईपीएल ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 IPL 2025 sports news in hindi इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl indian premier league Rishabh Pant इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment