IPL 2025: 10 मैचों में केवल 169 रन, आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह का निराशाजनक प्रदर्शन

IPL 2025: रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2025 बेहद खराब गुजरा है. केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज इस सीजन एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. उनके आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं.

IPL 2025: रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2025 बेहद खराब गुजरा है. केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज इस सीजन एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. उनके आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rinku Singh's disappointing performance in IPL 2025 as kkr batter managed to score 169 runs in 8 innings

IPL 2025: 10 मैचों में केवल 169 रन, आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह का निराशाजनक प्रदर्शन Photograph: (X)

IPL 2025: कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पराजित किया. जीत के साथ उनके प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं जीवित हैं. हालांकि इस टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है. जिसमें से एक नाम रिंकू सिंह का भी है. 27 वर्षीय बैटर आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं कर सके हैं. साथ ही यूपी का ये खिलाड़ी अपनी फीस के साथ भी न्याय नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisment

दिल्ली के खिलाफ बनाए 36 

बीते 29 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में केकेआर का सामना मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ. इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से पराजित कर दिया. टॉस हारकर पहले खेलते हुए मेहमान टीम ने 20 ओवर में 204 रनों का स्कोर खड़ा किया.

रिंकू सिंह की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 रनों का योगदान दिया. हालांकि इसके लिए उन्होंने कुल 25 गेंदें खेली. उनकी पारी में 3 चौके व एक छक्का शामिल रहा. साथ ही रिंकू का स्ट्राइक रेट 144 का रहा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत की पटरी पर लौटी पिछले साल की चैंपियन, KKR को प्लेऑफ में जाने के लिए जीतने होंगे इतने मैच

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 169 रन बनाए हैं. उनका औसत 33.80 का रहा है. वहीं केकेआर के बल्लेबाज ने 145.68 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं आई है. इस धुरंधर खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर इस सीजन महज 38 है. रिंकू के बल्ले से 17 चौके व 7 छक्के आए हैं. 

13 करोड़ में हुए थे रिटेन

केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह को रिटेन किया. इस फ्रेंचाइजी ने होनहार बल्लेबाज को 13 करोड़ की फीस दी. रिंकू साल 2018 से इस टीम के साथ बने हुए हैं. उन्हें कोलकाता ने पहली बार 80 लाख रुपये में साइन किया था.

उनके लिए 2023 आईपीएल सबसे कमाल का रहा था. इस सीजन रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 59.25 के औसत से 474 रन बनाए थे. उन्होंने गुजरात के खिलाफ एक मैच में यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को एक धमाकेदार जीत दिलाई थी.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 2 हार से दिल्ली के ऊपर मंडराया प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा, अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए चाहिए इतने अंक

IPL 2025 ipl kkr indian premier league Rinku Singh DC vs KKR इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment