Rinku Singh: बाप रे! अंदर से इतना आलीशान है रिंकू सिंह का बंगला, Video में भव्यता देख फटी रही जाएंगी आंखें

Rinku Singh Bungalow Inside Video: KKR खिलाड़ी रिंकू सिंह के आलीशन बंगले के अंदर का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बंगले की भव्यता देख यकीन मानिए आपकी आंखें फटी रही जाएंगी.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rinku Singh Bungalow Inside video

Rinku Singh: बाप रे! अंदर से इतना आलीशान है रिंकू सिंह का बंगला, Video में भव्यता देख फटी रही जाएंगी आंखें

Rinku Singh Bungalow Inside Video: क्रिकेटर रिंकू सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में साढ़े तीन करोड़ रुपये का एक भव्य बंगला खरीदा है. रिंकू सिंह ने ये अद्भुत बंगला आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 13 करोड़ रुपये में रिटेन करने के बाद खरीदा था. अब रिंकू सिंह के बंगले का एक शानदार वीडियो में सामने आया है, जिसमें उनके बंगले की भव्यता देखकर आपकी आंखों फटी रह जाएंगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: India-Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत को दे दिया ये कैसा ऑफर? बांग्लादेश में आ गया भूचाल!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिंकू सिंह (Rinku Singh News) ने अलीगढ़ के ओजोन सिटी में स्थित द गोल्डन एस्टेट में आलीशान बंगला खरीदा है. यह 500 वर्ग गज का घर है और इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिंकू सिंह खुद अपने बंगले को अंदर से दिखाते हुए दिखते हैं. रिंकू सिंह वीडियो में कहते हैं कि, मेरे नए घर में आपका स्वागत है. उन्होंने अपने घर के कौने-कौने को दिखाया.  

यहां- रिंकू सिंह के बंगले का Inside Video

बंगले में क्या-क्या सुविधाएं

रिंकू सिंह के नए बंगले में ऐसी-ऐसी सुविधाएं ही कि उनके सामने फाइव स्टार होटल भी फेल दिखाता है. उनके बंगले में मंदिर, निजी पूल, रूफ टॉप बार और कई बेडरूम्स हैं, जिनको काफी अच्छे से सजाया गया है. सभी कमरों में हाई क्वालिटी के फर्नीचर लगाए गए हैं. इस बंगले में एक जगह पर रिंकू सिंह ने अपने लकी बैट को भी रखा है, जिससे उन्होंने पांच छक्के लगाए थे, जिसके बाद क्रिकेट की दुनिया में उनकी किस्मत ही बदल गई.

काफी मुश्किल में बीता बचपन

रिंकू सिंह आज जिस मुकाम पर है, वो उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और अटूट समर्पण का नतीजा है. यूपी के अलीगढ़ में एक साधारण परिवार में जन्म और पले-बढ़े रिंकू सिंह का शुरुआती जीवन काफी कठिनाइयों में बीता है. लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को बनाए रखा. आज रिंकू सिंह की पहचान एक मैच फिनिशर की रूप में है.

ये भी पढ़ें: Tulsi Gabbard: कौन हैं तुसली गबार्ड, हिंदू लेडी जिन्हें ट्रंप ने बनाया यूएस इंटेलीजेंस चीफ, जानिए कितनी पावरफुल?

rinku singh aligarh ipl player rinku singh IPL 2025 ipl rinku singh KKR Player Rinku Singh Rinku Singh kkr rinku singh ipl indian premier league
      
Advertisment