/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/02/rinku-singh-45.jpg)
rinku singh ( Photo Credit : Social Media)
Rinku Singh : बीसीसीआई टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है. मेगा इवेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह का नाम शामिल नहीं है. इससे ना केवल रिंकू बल्कि उनका परिवार और उनके फैंस भी काफी दुखी हैं. अब रिंकू के पिता ने उनके वर्ल्ड कप टीम में ना सिलेक्ट होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि रिंकू काफी निराश हैं और उनके सिलेक्शन की जो तैयारियां की गई थीं, वो धरी की धरी रह गई हैं...
क्या बोले रिंकू सिंह के पिता?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम में रिंकू सिंह के सिलेक्ट होने की पूरी उम्मीद थी. लेकिन, जब टीम का ऐलान हुआ, तब उनका नाम उसमें शामिल नहीं था. ये देखकर रिंकू और उनके फैंस का दिल बैठ गया. अब इस मामले पर रिंकू के पिता का रिएक्शन सामने आया है. पिता ने बताया कि कैसे उन्होंने रिंकू के सिलेक्शन के लिए पटाखे मंगाए थे, लेकिन जब उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया, तो वो सारी तैयारियां बेकार चली गईं.
उन्होंने कहा, रिंकू को जब भी मौका मिला है, उसने बेस्ट प्रदर्शन किया है. खुद को साबित किया है. सभी को उम्मीद थी कि उनका सिलेक्शन टीम में हो जाएगा और इसकी खुशी मनाने के लिए पटाखे भी मंगा लिए गए थे. लेकिन सभी ऐसे ही रखे रह गए. इससे रिंकू भी निराश हैं और उनका दिल टूटा है. उसने अपनी मां को फोन करके बताया कि मेरा 15 खिलाड़ियों की सूची में नाम नहीं आया है, लेकिन मैं दौरे पर जा रहा हूं. आपको बता दें, के पिता का नाम खानचंद्रन सिंह है, जो LPG कंपनी में काम करते हैं. वह लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंदग करते हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए भारत का स्क्वाड इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व प्लेयर्स - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
ये भी पढ़ें : किंग खान ने विराट कोहली को क्यों बताया अपना दामाद, खुद शाहरुख खान ने किया खुलासा
Source : Sports Desk