/newsnation/media/media_files/2024/11/02/SV4ph8Ak11wvty8dF9Cg.jpg)
rinku singh new house
Rinku Singh New House: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने होमटाउन अलीगढ़ में अपना सपनों का घर खरीदा है. साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में खरीदे गए नए घर में गृह प्रवेश भी कर लिया है. इस घर की कीमत करोड़ों रुपये में है, क्योंकि ये शहर के सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स में शुमार है.
रिंकू सिंह ने खरीदा नया घर
स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है. उन्होंने अलीगढ़ के ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 खरीदी है. उनका ये घर 500 वर्ग गज में बना हुआ है और सभी सुख सुविधाओं से लैस है. खबरों की मानें, तो बुधवार को रिंकू सिंह के घर की रजिस्ट्री हुई है और फिर गृह प्रवेश का फंक्शन हुआ. इसके बाद ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने रिंकू, उनके पिता खानचंद, मां बीना देवी को नए घर की चाभी सौंपी.
KKR ने किया है 13 करोड़ में रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया, नतीजन उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा हुआ. आईपीएल 2024 तक उन्हें सैलरी के रूप में 55 लाख रुपये मिल रहे थे, जबकि अब उन्हें सालाना 13 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाएगी.
आपको बता दें, रिंकू लंबे वक्त से केकेआर का हिस्सा हैं. मगर, आईपीएल 2023 में उन्होंने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और उसके बाद से फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह फिनिशर के रूप में उभरे हैं और टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की कर रहे हैं.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए होंगे रवाना
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम जल्द ही रवाना होने वाली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है, जो टीम के साथ उड़ान भरेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केकेआर ने इस वजह से श्रेयस अय्यर को नहीं किया है रिटेन, खुद फ्रेंचाइजी ने बताई असली बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेंशन के बाद किस टीम के पर्स में बचे हैं कितने पैसे? जानें कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us