IPL 2025: जिस बल्लेबाज के सामने कांपे हर गेंदबाज के पैर, दिल्ली कैपिटल्स ने उसे रिटेन न कर की सबसे बड़ी गलती

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें एक ऐसे खिलाड़ी का नाम नहीं है जिसने पिछले सीजन में गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया था.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jake Fraser McGurk

IPL 2025 Delhi Capitals (Image- Social Media)

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. टीम ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है. इस लिस्ट के आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा ऋषभ पंत है. पंत को रिटेन न किया जाना हैरानी भरा है. फैंस और क्रिटिक का कहना है कि पंत को रिटेन न करना टीम की बड़ी गलती है. लेकिन डीसी ने इससे भी बड़ी गलती उस बल्लेबाज को रिटेन न करके की है जिसने पिछले सीजन गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया है. 

Advertisment

इस विस्फोटक खिलाड़ी को रिटेन न कर की गलती  

दिल्ली कैपिटल्स ने 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क को रिटेन न कर बहुत बड़ी गलती की है. 22 साल के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में पिछले सीजन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ डेब्यू किया था और बेहतरीन और विस्फोटक पारी खेल क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था. दूसरे गेंदबाज तो छोड़िए जसप्रीत बुमराह को भी इस बल्लेबाज ने जमकर धोया था. इस वजह से मैक्गर्क का रिटेन होना तय माना जा रहा था. वे उभरते सितारे हैं और लंबे समय तक डीसी के लिए खेल सकते थे. इसलिए उन्हें रिटेन न करना डीसी की बड़ी गलती है और इसकी खामियाजा उसे भुगतना पड़ सकता है.

नीलामी में मचा सकते हैं धूम

दिल्ली कैपिटल्स चाहती तो मैक्गर्क को 5 करोड़ तक रिटेन कर सकती थी लेकिन उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को जाने दिया है. पूरी संभावना है कि नीलामी में इस खिलाड़ी के लिए कई टीमें बड़ी बोली लगाएंगी. नीलामी में मैक्गर्क की कीमत 10 करोड़ से उपर जा सकती है.

डेब्यू सीजन में मचाया धमाल

जैक फ्रेजर ने पिछले सीजन सिर्फ 9 मैच खेले और 9 पारियों में 234 से उपर की स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक लगाते हुए 330 रन बनाए. उनका टॉप स्कोर 84 था. इस दौरान उनके बल्ले से 28 छक्के और 33 चौके निकले थे. ऐसा ओपनर डीसी को शायद ही फिर मिले.    

ये भी पढ़ें-  IND va NZ: खत्म हो रहा रोहित शर्मा का करियर! नहीं चल रहा बल्ला, शर्मनाक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऑक्शन में उतरेंगे ऋषभ पंत, CSK नहीं ये टीम लगाएगी सबसे बड़ी बोली

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: भारतीय नहीं बल्कि ये विदेशी खिलाड़ी तोड़ेगा आईपीएल ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड, किसी भी हद तक जाएगी PBKS

delhi-capitals IPL 2025 mega auction ipl IPL 2025 ipl-news-in-hindi Jake Fraser-McGurk
      
Advertisment