IPL 2025: फाइनल में इन 3 खिलाड़ियों से RCB को रहेंगी सबसे ज्यादा उम्मीदें, ट्रॉफी जिताने की रखते हैं ताकत

IPL 2025: आरसीबी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर है. यह टीम अब फाइनल खेलने उतरेगी. जहां उन्हें 3 खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें रहेंगी.

IPL 2025: आरसीबी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर है. यह टीम अब फाइनल खेलने उतरेगी. जहां उन्हें 3 खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें रहेंगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
RCB will have the highest expectations from these 3 players in the ipl 2025 final

IPL 2025: फाइनल में इन 3 खिलाड़ियों से RCB को रहेंगी सबसे ज्यादा उम्मीदें, ट्रॉफी जिताने की रखते हैं ताकत Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण अब अपनी समाप्ति की ओर है. टूर्नामेंट में अब केवल दो ही मुकाबलों का खेल होना बाकी है. जिसमें क्वालीफायर-2 व फाइनल मैच शामिल है. सीजन की पहली फाइनलिस्ट का पता चल चुका है.

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया. अब वह 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरी फाइनलिस्ट टीम से लोहा लेने उतरेगी. इस टीम को अगर ट्रॉफी जीतनी है, तो तीन खिलाड़ियों को अच्छा खेलना होगा. 

विराट कोहली

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने आरसीबी के शानदार प्रदर्शन में काफी अहम योगदान दिया है. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन 14 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में विराट ने 614 रन बनाए हैं.

इस दौरान कोहली का औसत 55.82 का व स्ट्राइक रेट 146.53 का रहा है. दिग्गज बैटर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा आठ अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. विराट कोहली पर फाइनल में अपनी टीम को खिताब जिताने का सबसे ज्यादा दारोमदार रहेगा. ऐसे में उन्हें अगर 17 साल के खिताब का सूखा खत्म करना है, तो आखिरी मुकाबले में अच्छा परफॉर्म करना होगा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस महज 3 मैचों के लिए बेयरस्टो को दे रही है करोड़ों रुपये, जानकर फैंस को नहीं होगा यकीन

जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड ने इस सीजन आरसीबी के गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूती प्रदान की है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 11 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 21 विकेट हासिल किए हैं. पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. क्वालीफायर मैच में उन्होंने तीन विकेट झटककर पंजाब की कमर तोड़ दी थी. फाइनल मैच में अगर हेजलवुड ये कारनामा दोहराने में सफल रहते हैं, तो उनकी टीम के लिए काफी बेहतर रहेगा.

फिल सॉल्ट

आरसीबी के दूसरे विस्फोटक ओपनर फिल सॉल्ट ने पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर मैच में लाजवाब बल्लेबाजी की थी. इंग्लिश खिलाड़ी की फिफ्टी की बदौलत उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. ऐसे में फाइनल में एक बार फिर सॉल्ट से उनकी टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी.

दाएं हाथ के बल्लेबाज का अगर बल्ला चला, तो विपक्षी टीम के हौसले पस्त हो जाएंगे. अब तक आईपीएल 2025 में फिल सॉल्ट ने 12 मैचों की इतनी ही पारियों में 387 रन जड़े हैं. जिसमें चार हाफ सेंचुरी शामिल है. 65 उनका सर्वोच्च स्कोर है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा को 81 रनों की पारी से हुआ जबरदस्त फायदा, एक साथ इतने अवॉर्ड्स जीते

Virat Kohli IPL 2025 ipl rcb indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग RCB Final
      
Advertisment