logo-image

RCB Vs SRH Highlights: हैदराबाद ने 5 विकेट से जीता मैच

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को शारजाह में हराकर अपनी प्ले ऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है.

Updated on: 31 Oct 2020, 11:05 PM

नई दिल्ली:

RCB Vs SRH Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को शारजाह में हराकर अपनी प्ले ऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है. 121 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने पांच विकेट के नुकसान पर अपने नाम किया. अब हैदराबाद के 13 मैच में 12 अंक हो गए हैं, जबकि आरीसीब के इस हार के बाद 13 मैच में 14 अंक हैं.

 

 

 



 

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

हैदराबाद ने 5 विकेट से जीता मैच, प्लेऑफ में उम्मीदें बरकरार 

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

14 ओवर्स में SRH 115/5

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को पांचावं झटका

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

13 ओवर्स के बाद हैदराबाद ने बनाए 96/4

calenderIcon 22:31 (IST)
shareIcon

विलियमसन का विकेट गिरा

calenderIcon 22:29 (IST)
shareIcon

12 ओवर्स  के बाद हैदराबाद का स्कोर 87/3, जीत के लिए 34 रन चाहिए

calenderIcon 22:24 (IST)
shareIcon

11 ओवर्स के बाद हैदराबाद ने बनाए 82/3 , साहा आउट

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स के बाद हैदराबाद का स्कोर  74/2

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

9 ओवर्स के बाद हैदराबाद का स्कोर 67/2

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

8 ओवर्स के बाद हैदराबाद का स्कोर 64/2

calenderIcon 22:01 (IST)
shareIcon

सात ओवर्स के बाद SRH का स्कोर 60/2 

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

मनीष पांडे को चहल ने चलता किया, पांडे ने 26 रन बनाए

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

6 ओवर्स के बाद हैदराबाद ने बनाए 58/1

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

5 ओवर्स के बाद SRH ने 46/1, पांडे और साहा क्रीज पर

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

4 ओवर्स के बाद SRH 31/1

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

3 ओवर्स के बाद SRH 22/1

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

2 ओवर्स के बाद SRH 11/2

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को पहला झटका, वॉर्नर 8 रन पर पवेलियन लौटे

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

SRH एक ओवर के बाद 4/0

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

SRH के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए कप्तान डेविड वॉर्नर और पिछले मैच के हीरो  ऋद्धिमान साहा

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

 आरसीबी ने बनाए 120 रन, हैदराबाद को जीत के लिए 121 रनों लक्ष्य  

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

19 ओवर्स के बाद आरसीबी 116/7

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

इसरु उडाना को जेसन होल्डर ने शून्य पर आउट किया

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

आरसीबी को 7वां झटका, मुश्किल में टीम

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

आरसीबी का छठा विकेट 113 रनों पर गिरा, क्रिस मोरिस हुए आउट

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

18 ओवर्स के बाद आरसीबी ने बनाए 111/5


इस दौरान संदीप ने गुरकीरत सिंह का कैच छोड़ा और वो शॉट चौके में बदल गया.


 

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

नटराजन ने सुंदर को 21 रनों पर पवेलियन भेजा

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

17 ओवर्स के बाद आरसीबी 106/4


सुंदर और गुरकीरत क्रीज पर 


संदीप शर्मा ने अपने चार ओवर्स में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

16 ओवर्स के बाद आरसीबी ने बनाए 99/4

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

15 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर 93/4

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

14 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर 86/4

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

13 ओवर्स के बाद आरसीबी 83/4

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

12 ओवर्स में आरसीबी 76/4

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

आरसीबी को चौथा झटका, फिलिपे 32 रनों पर आउट

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

डिविलियर्स को नदीम ने 24 रनों पर पवेलियन भेजा

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स के बाद आरसीबी 61/2


डिविलियर्स और फिलिपे क्रीज पर 

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

9 ओवर्स के बाद आरसीबी 52/2

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

8 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर  42/2

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

7 ओवर्स के बाद आरसीबी 38/2

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

6 ओवर्स के बाद आरसीबी ने बनाए 30/2

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

विराट कोहली को संदीप शर्मा ने आउट किया

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

पडिक्कल आउट , पांच के स्कोर पर पवेलियन लौटे 

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 8/0.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 3/0.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन - डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा, मनीश पांडे, केन विलियमसन, अब्‍दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्‍डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, टी नटराजन.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- देवदत्‍त पडि्डकल, जोशुआ फिलिपे, विराट कोहली (कप्‍तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इशुरू उड़ाना, नवदीप सैनी, मोहम्‍मद सिराज, युजवेंद्र चहल.


 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है