New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/15/feature-image487-89.jpg)
RCB vs SRH Dream 11 Prediction( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
RCB vs SRH Dream 11 Prediction( Photo Credit : News Nation)
Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad Dream 11 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरु होगा. पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन 5 मैचों में से 3 में जीती है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है और प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 6 मैचों में 2 मैच जीतकर प्वॉइंट्स सबसे नीचले यानी 10वें नंबर पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं RCB vs SRH मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
कैसी रहेगी चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?
चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजों की जमकर कुटाई होती है. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, क्योंकि यहां की छोटी बाउंड्रीज और तेज आउटफील्ड पर बल्लेबाज आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं. हालांकि बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को और ज़्यादा फायदा मिलता है. इस सीज़न यहां खेले गए शुरुआती दो मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. 25 मार्च को खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी. इसके बाद कोलाकाता ने 29 मार्च को खेले गए मैच में आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत अपने नाम की थी.
बेंगलुरु और हैदराबाद की ड्रीम11 प्रैडिक्शन (RCB vs SRH Dream11 Prediction)
कप्तान - ट्रैविस हेड
उपकप्तान - अभिषेक शर्मा
विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, दिनेश कार्तिक,
बल्लेबाज - फाफ डु प्लेसिस, एडेन मार्कराम, विल जैक, विराट कोहली
ऑलराउंडर - शाहबाज अहमद
गेंदबाज - पैट कमिंस, विजयकुमार विशक
बेंगलुरु और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 (RCB vs SRH Probable Playing 11)
RCB की सभावित प्लेइंग11 : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरुन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर- सौरव चौहान.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
SRH की सभावित प्लेइंग11 : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल.