RCB vs RR: आरसीबी 7 विकेट से जीती, राजस्थान की राह हुई मुश्किल

राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में बेंगलुरु ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी चुनी.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
Virat Kohli BCCL RCB

cricket( Photo Credit : news nation)

आईपीएल (IPL) में राजस्थान और बेंगलुरु के मैच में राजस्थान ने बेंगलुरु के आगे 150 का लक्ष्य रखा.  राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में बेंगलुरु ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी चुनी. राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से लुइस और जायसवाल ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों ने 77 रन की साझेदारी की. 8.2 ओवर में यशस्वी जयसवाल का विकेट गिरा. क्रिस्टिन की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उनका कैच लपका. उन्होंने 22 गेंद पर 31 रन बनाए. इसके बाद संजू सैमसन बैटिंग के लिए उतरे.

Advertisment

11.1 ओवर में राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा. तेज तर्रार पारी खेलने वाले लुइस गार्टन की गेंद पर भरत को कैच थमा बैठे. इस समय टीम का स्कोर 100 रन था. लुइस ने 57 गेंद पर 58 रन बनाए. उनके बाद कप्तान संजू सैमसन का साथ देने के लिए लेमरोर पिच पर उतरे. हालांकि लेमरोर ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके. चहल की गेंद पर भरत ने उन्हें स्टंप कर दिया. उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए. इस समय टीम का स्कोर 113 रन था. इसके बाद लिविंगस्टोन पिच पर उतरे. इसके तुरंत बाद कप्तान सैमसन भी पवेलियन लौट गए. शाहबाज के गेंद  पर पडिकल ने उनका कैच लपका. उन्होंने 19 रन बनाए.

उनके जाने पर राहुल तेवतिया क्रीज पर उतरे. इसके तुरंत बाद राहुल तेवतिया भी शाहबाज की गेंद पर पडिकल को कैच थमा बैठे. इस समय टीम का स्कोर 117 रन था. तेवतिया ने सिर्फ दो रन बनाए. इसके बार रेयान प्रयाग पिच पर उतरे. 127 रन के स्कोर पर राजस्थान को छठा झटका लगा. लेम लिविंगस्टोन 6 रन बनाकर आउट हो गए. चहल की गेंद पर डीविलियर्स ने उनका कैच लपका. इसके बाद रेयान प्रयाग का साथ देने क्रिस मौरिस आए. दोनों ने टीम का स्कोर 146 तक पहुंचाया. रेयान प्रयाग 9 रन बनाकर पटेल की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे. अगली ही गेंद पर मॉरिस भी छक्का मारने के प्रयास में पटेल की ही गेंद पर कोहली को कैच दे बैठे. 

जवाब में आरसीबी की ओर से विराट कोहली और देवदत पडिकल ओपनिंग के लिए उतरे. 48 के स्कोर पर आरसीबी का पहला विकेट गिरा. देवदत्त पडिकल 22 रन बनाकर रहमान के गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद विराट कोहली का साथ देने श्रीकर भरत मैदान पर आए. 58 रन के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली रनआउट
हुए. उन्होंने 25 रन बनाए. इसके बाद भरत का साथ देने मैक्सवेल आए. दोनों ने टीम के स्कोर 100 के पार पहुंचाया. 127 रन के स्कोर पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा. रहमान की गेंद पर अनुज रावत ने श्रीकर भरत का कैच पकड़ा. भरत ने 44 रन बनाए. इसके बाद मैक्सवेल का साथ देने एबी डीविलियर्स उतरे. दोनों ने मिलकर आरसीबी को लक्ष्य तक पहुंचाया. मैक्सवेल ने अर्धशतक जमाया. 

Source : Sports Desk

Royal Challenger Bengluru आईपीएल-2021 Rajasthan Royal आईपीएल 2021 फेज 2 rcb rcb-vs-rr ipl update rr ipl-2021
      
Advertisment