IPL 2025: चिन्नास्वामी में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी, RCB vs RR मैच में ऐसा हो सकता है पिच का मिजाज

RCB vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB vs RR Pitch Report

IPL 2025: चिन्नास्वामी में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी (Image-Social Media)

RCB vs RR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 24 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन के पिछले मैच में RCB ने राजस्थान को उसी के घर में 9 विकेट से हराया था. ऐसे में राजस्थान इस हार का बदला RCB से उसके घर में लेना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि RCB vs RR के मैच में चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

Advertisment

Chinnaswamy Stadium Pitch Report: चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है, क्योंकि यहां मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं. हालांकि आईपीएल 2025 में अब तक इस मैदान पर अब तक एक भी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं. इस सीजन यहां खेले गए अब तक 2 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए टीमें 170 रन भी नहीं बना पाई. वहीं RCB और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं RCB ने इस सीजन अपने घर 2 मैचों में हार का सामना किया है. 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का रिकॉर्ड 

चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 98 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 53 मुकाबलों में चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. ऐसे में यहां टॉस काफी अहम हो जाता है. इस मैदान पर 4 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिसका कोई रिजल्ट नहीं निकला है. इस मैदान पर IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287/3 रन खड़ा किया था. वहीं इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 82 रन है.

यह भी पढ़ें:  Pahalgam Attack: 'यह पागलपन जल्द ही खत्म हो जाएगा', पहलगाम हमले पर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का आया रिएक्शन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KL Rahul के बाद ये भारतीय बल्लेबाज 5000 IPL रन पूरे करने के करीब, सिर्फ इतने रन की जरुरत

RCB vs RR Pitch Report Chinnaswamy Stadium Pitch Report indian premier league rcb-vs-rr ipl-news-in-hindi IPL 2025
      
Advertisment