New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/03/kl-rahul-kohli-pbks-rcb-100.jpg)
cricket( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
cricket( Photo Credit : News Nation)
आईपीएल (IPL 2021) आज (रविवार) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) में मुकाबला होना है. प्लेआफ की दौड़ के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. आरसीबी इस समय प्लेआफ के काफी करीब पहुंच चुकी है. इस समय टूर्नामेंट में आरसीबी के तीन मैच बाकी हैं, जिसमें से एक आज ही हो जाएगा. प्लेआफ के लिए कम से कम एक मैच जीतना जरूरी है. वहीं, पंजाब को इस समय टूर्नामेंट में दो और मैच खेलने हैं. इसमें से एक आज बेंगलुरु से हो जाएगा. प्लेआफ के लिए पंजाब के किसी भी हालत में दोनों मुकाबले जीतने होंगे और इसके बाद भी अन्य टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं इसे देखना होगा.
इसे भी पढ़ेंः हार्दिक आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी : शास्त्री
आज के मैच में आरसीबी के लिए बड़ी दिक्कत ये है कि उनके धुंआधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. वह टीम के लिए कई बार मैच विनर रहे हैं और अकेले दम पर मैच जिताया है लेकिन जब से आईपीएल का दूसरा सेशन शुरू हुआ है, तब से उनका बल्ला नहीं चल रहा. यह टीम के लिए चिंता का विषय है. वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की बात करें तो इस टीम का भी मध्यक्रम चिंता का विषय है. टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, कप्तान केएल राहुल शानदार ओपनिंग कर रहे हैं लेकिन मध्यक्रम में अभी तक कोई बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं सका है. निकोलस पूरन का न चलना खास चिंता का विषय है. अंतिम मैच में शाहरुख
खान ने जरूर थोड़ा दम दिखाया था.
वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी की है. इन दोनों गेंदबाजों से पंजाब के बल्लेबाजों के बचकर रहना होगा. वहीं, पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह लगातार विकेट निकाल रहे हैं. रवि बिश्नोई महत्वपूर्ण साबित हुआ हैं. ऐसे में केएल राहुल उनसे उम्मीद कर रहे होंगे कि ये गेंदबाज बेंगलुरु के बल्लेबाजों को कंट्रोल कर लें. कप्तानों की चिंताओं को देखते हुए प्लेइंग इलेवन क्या होगी इस पर सभी की नजर है. आज के मैच के महत्व को देखते हुए प्लेइंग इलेवन का फैसला करना मुश्किल होगा. दोनों कप्तानों के सामने सवाल होगा कि क्या आउट आफ फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों को दोबारा मौका दिया जाए या नये खिलाड़ी टीम में शामिल किए जाएं. विशेषज्ञों के अनुसार जो अनुमानित प्लेइंग इलेवन होगी वो इस प्रकार है-
आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी: देवदत्त पडिकल, विराट कोहली, केएस भरत, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, काइल जैमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, जार्ज गार्टन
पीबीकेएस: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, दीपक हुड्डा, फेबियन एलेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई
Source : Sports Desk