/newsnation/media/media_files/2025/06/03/LFO9W4G7FcEomgexOiqB.jpg)
RCB vs PBKS Toss report royal challengers bengaluru Win toss opt bowl first today match playing 11 Photograph: (Social media)
RCB vs PBKS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो पंजाब के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में नहीं हुआ बदलाव
टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अय्यर ने बताया कि वह सेम प्लेइंग-11 के साथ उतर रहे हैं. इसके बाद रजत पाटीदार ने भी बताया कि उन्होंने भी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़
🚨 Toss 🚨@PunjabKingsIPL won the toss and elected to bowl first against @RCBTweets in the Grand #Final
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
Updates ▶ https://t.co/U5zvVhbXnQ#TATAIPL | #RCBvPBKS | #TheLastMilepic.twitter.com/OG9rob7n0U
RCB vs PBKS Dream11 Prediction
कप्तान:विराट कोहली
उपकप्तान:प्रभसिमरन सिंह
विकेटकीपर:जितेश शर्मा, जोश इंग्लिश, प्रभसिमरन सिंह
बैटर:विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा
ऑलराउंडर:मार्कस स्टोइनिस, लिविंग्टन
बॉलर:जोश हेजलवुड, अर्शदीप सिंह, युजी चहल
अहमदाबाद में बारिश की उम्मीद
मंगलवार की रात को अहमदाबाद में बारिश की प्रिडिक्शन है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो 9% बारिश होने की संभावना है, जो आरसीबी और पंजाब के मैच पर असर डाल सकती है. इसके अलावा मंगलवार को तापमान 33 से 27 डिग्री तक रहेगा. हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 45% तक रह सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 FINAL में लगेगा ग्लैमर का तड़का, RCB को अनुष्का, तो पंजाब किंग्स को सपोर्ट करेंगी ये 4-4 हसीनाएं