logo-image

IPL 2020 RCB vs KXIP Highlights : RCB को KXIP ने आठ विकेट से हराया, मिले दो प्‍वाइंट

IPL 2020 का 31वां मैच आज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और किंग्स 11 पंजाब (Kings 11 Punjab) के बीच है. आज का मैच भी शारजाह (Sharjah) में है. दोनों ही टीमों का सीजन में ये 8वां मैच है.

Updated on: 15 Oct 2020, 06:51 PM

नई दिल्‍ली :

KXIPvsRCB LIVE : IPL 2020 का 31वां मैच आज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और किंग्स 11 पंजाब (Kings 11 Punjab) के बीच है. आज का मैच भी शारजाह (Sharjah) में है. दोनों ही टीमों का सीजन में ये 8वां मैच है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और किंग्‍स इलेवन पंजाब (KXIP) दोनों ही टीमें 7-7 मैच खेल चुकी है. जहां विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम सात में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की टीम  7 में से केवल 1 मैच ही जीती है और 2 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है.

 

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

 अब टीम को चार प्‍वाइंट्स हो गए हैं और टीम अभी भी प्‍लेआफ से बाहर नहीं हुई है. आज का मैच किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए बहुत खास था. आज अगर किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम हार गई होती तो वे प्‍लेआफ से बाहर हो जाते.  लेकिन अभी भी किंग्‍स इलेवन पंजाब को लगातार अपने मैच जीतने होंगे. आज एक बार फिर किंग्‍स इलेवन पंजाब की जीत में कप्‍तान केएल राहुल बड़ा योगदान रहा. लोकेश राहुल ने अपना एक और अर्धशतक पूरा किया. वहीं अपना पहला ही मैच खेल रहे क्रिस गेल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले जब किंग्‍स इलेवन पंजाब ने अपना मैच जीता था, तब भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को ही हराया था. 

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. हालांकि मैच आखिरी ओवर में काफी रोचक हो गया, जब दो गेंद पर किंग्‍स इलेवन पंजाब को दो रन बनाने थे और रन चुराने के प्रयास में क्रिस गेल रन आउट हो गए. इसके बाद आखिरी गेंद पर जीत के लिए किंग्‍स इलेवन पंजाब को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी और क्रीज पर आए निकोलस पूरन. निकोलस पूरन ने आखिरी गेंद पर छक्‍का मारा और मैच जीत लिया. 

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए किंग्‍स इलेवन पंजाब ने अपना मैच जीत लिया. इस आईपीएल में किंग्‍स इलेवन पंजाब की यह दूसरी जीत है. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी को आठ रन से हरा दिया. विराट कोहली ने आज टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए और किंग्‍स को जीत के लिए 172 रनों की जरूरत थी.  

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

RCB को KXIP ने आठ विकेट से हराया, मिले दो प्‍वाइंट

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने भी पूरा किया अर्धशतक, KXIP जीत के करीब

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

केएल राहुल का एक और अर्धशतक, स्‍कोर 122/1

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

KXIP ने 11 ओवर में बनाए 88 रन, एक विकेट गिरा

calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

KXIP ने दस ओवर में पूरे किए 84 रन, एक विकेट गिरा 

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

अब क्रिस गेल और राहुल क्रीज पर

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल 45 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 78/1

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

KXIP ने छह ओवर में पूरे किए 56 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

KXIP ने चार ओवर में बनाए 33 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

KXIP ने क्रिस गेल से नहीं कराया ओपन

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

एक वक्‍त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का अच्छे स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन क्रिस मौरिस ने आखिरी के ओवरों में आठ गेंदों पर नाबाद 25 रन और इसुरु उदाना ने पांच गेंदों पर नाबाद 10 रन बना बेंगलोर को 20 ओवरों में छह विकेट पर 171 रनों का स्कोर दिया. टीम के सर्वोच्च स्कोरर हालांकि कप्तान विराट कोहली रहे, जिन्होंने 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना किया और सिर्फ तीन चौके मारे. किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. 

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

KXIP की ओर से मयंक और राहुल कर रहे हैं ओपनिंग 

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2020 के आज के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शारजाह के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 171 रन बनाए. आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने 48 रन बनाए हैं.  पंजाब के लिए मुरुगन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. 

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

RCB ने बनाए 171 रन, विराट का अर्धशतक अधूरा

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

विराट कोहली 48 रन बनाकर आउट,  स्‍कोर 136/6

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

एबी डिविलियर्स 2 रन बनाकर ही आउट, स्‍कोर 134/5

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

शिवम दुबे 23 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 127/4

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

RCB ने 14 ओवर में बनाए 103 रन, तीन विकेट गिरे

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

सुंदर 13 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 86/3

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

RCB ने दस ओवर में बनाए 83 रन, विराट और सुंदर क्रीज पर

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच 20 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 62/2

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

देवदत्‍त 18 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 49/1

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

RCB ने तीन ओवर में बनाए 27 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी 

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

देवदत्‍त और एरॉन फिंच क्रीज पर

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. वहीं, पंजाब की टीम सात मैचों में एक जीत और छह हार के साथ दो अंक लेकर सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. दोनों टीमों ने इस मैदान अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं और दोनों को दो-दो जीत और एक-एक हार नसीब हुई हैं.

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के अपना 200वां मैच खेल रहे हैं. उन्होंने बेंगलोर के लिए आईपीएल में 184 और 15 मैच सीएल टी20 में खेले हैं. 

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब अभी तक कुल 25 मुकाबलों में आमने-सामने हो चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 25 मैचों में से 13 मैच किंग्स 11 पंजाब जीते हैं वहीं 12 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते 5 मैचों की बात करें तो यहां बैंगलोर काफी मजबूत दिखाई दे रही है. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में से 4 मैच बैंगलोर ने जीते हैं जबकि पंजाब को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है, जो इसी सीजन में खेला गया था. आईपीएल सीजन 13 के 6ठें मैच में भी बैंगलोर और पंजाब एक-दूसरे से भिड़ी थीं, जिसमें केएल राहुल की टीम ने विराट कोहली की टीम को 97 रनों से रौंद दिया था.

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 में आज बहुत बड़ा मैच है. एक तरफ होगी विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और उनके सामने है केएल राहुल की कप्‍तानी वाली किंग्‍स इलेवन पंजाब. किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम की हालत इस वक्‍त आईपीएल के इस सीजन में काफी खराब है. किंग्‍स इलेवन पंजाब अभी तक सात मैच खेल चुकी है और उसे एक ही मैच में जीत मिली है. विराट कोहली की आरसीबी की टीम पांच मैचों में जीतकर अब तक दस अंक जुटा चुकी है और प्‍लेआफ की रेस में काफी आगे चल रही है. अगर आज का मैच किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम कहीं हार गई तो वह इस साल के प्‍लेआफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी. इस लिहाज से देखें तो किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए आज का मैच बहुत बड़ा होने वाला है.