logo-image

RCBvsKKR Highlights : KKR का नौवां विकेट गिरा, RCB जीत के करीब 

आईपीएल में आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइटराइडर्स है. आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत खास होने वाला है. दोनों टीमें अभी तक अपने छह छह मैच खेल चुकी हैं.

Updated on: 12 Oct 2020, 06:43 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल में आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइटराइडर्स है. आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत खास होने वाला है. दोनों टीमें अभी तक अपने छह छह मैच खेल चुकी हैं. इसमें से दोनों टीमें चार चार मैच जीत चुकी हैं, वहीं दो दो में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. यानी दोनों टीमें के प्‍वाइंट्स भी बराबर हैं. दोनों टीमें के पास इस वक्‍त आठ आठ प्‍वाइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स तीसरे नंबर पर है. वहीं विराट कोहली की आरसीबी चौथे पायदान पर है. जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वह दो अंक और लेकर अपनी स्‍थित और भी मजबूत कर लेगी. साथ ही आज मैच जीतने वाली टीम प्‍लेआफ के भी काफी करीब पहुंच जाएगी. 

 

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स के दस प्‍वाइंट्स हो गए हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम के भी दस दस प्‍वाइंट्स हैं. इस जीत के साथ ही अब प्‍लेऑफ की रेस में आरसीबी भी काफी आगे है.  पूरी संभावना है कि ये तीन टीमें प्‍लेऑफ में पहुंच जाएंगी, अगर आगे के मैचों में ज्‍यादा उलटफेर न हुआ तो. 

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी आरसीबी ने आज अपने बहुत खास मैच में दिनेश कार्तिक की कप्‍तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को भारी अंतर से हरा दिया. आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 194 रन बनाए थे. लेकिन केकेआर की टीम कभी भी इस स्‍कोर के आसपास नहीं दिखाई दी. केकेआर की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी और मैच 82  रन से हार गई.  

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

RCB की बहुत बड़ी जीत, KKR को 82 रन से हराया

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

KKR का नौवां विकेट गिरा, RCB जीत के करीब 

calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 99/8

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस भी पवेलियन लौटे, RCB की मैच पर पकड़

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल 16 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 85/6

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

KKR की आधी टीम पवेलियन लौटी, स्‍कोर मात्र 70 रन

calenderIcon 22:31 (IST)
shareIcon

ओएन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक आउट

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

अब ओएन मोर्गन और दिनेश कार्तिक क्रीज पर

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल 34 रन बनाकर रन आउट, स्‍कोर 55/2

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

नीतीश राणा 9 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 51/2

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

टॉम बेंटन आठ रन बनाकर आउट, स्‍कोर 23/1

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

KKR के लिए शुभमन गिल और टॉ बेंटन कर रहे हैं ओपनिंग 

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए. विराट कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए. विराट कोहली और डिविलियर्स ने अंतिम पांच ओवर में 83 रन जोड़े. कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिए. 

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

एबी डिविलयर्स ने 33 गेंद में ही 73 रन जड़ दिए. उन्‍होंने छह छक्‍के और पांच चौके जड़े. आज आईपीएल 2020 में पहली बार एबी डिविलियर्स का बल्‍ला चला और खूब चला.  विराट कोहली नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करने आए थे, लेकिन विराट कोहली एबी डिविलियर्स उनसे पीछे रह गए. एबी डिविलियर्स की बल्‍लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने अपने 50 रन 21 गेंद में ही पूरा कर लिया था. विराट कोहली ने भी आज अच्‍छी पारी खेली, लेकिन आज वे एबीडी की तुलना में कुछ धीमे रहे. 

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

पहली पारी

आईपीएल 2020 के आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. आज पहले तो एरॉन फिंच ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की, हालांकि वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन आखिर में आकर एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया. अब कोलकाता नाइटराइडर्स को अगर ये मैच जीतना है तो उसे 20 ओवर में 195 रन बनने होंगे. 

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

RCB ने 20 ओवर में दो विकेट पर बनाए 194 रन, पहली पारी खत्‍म

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

एबीडी ने 23 गेंद में पूरा किया अर्धशतक, स्‍कोर 158/2

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

विराट कोहली और एबीडी की धुआंधार बल्‍लेबाजी, स्‍कोर 141/2

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच भी 47 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 94/2

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

अब विराट कोहली और फिंच क्रीज पर, स्‍कोर 69/1

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

देवदत्‍त 32 रन बनाकर आउट, रसेल ने किया बोल्‍ड

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

RCB  ने सात ओवर में बनाए 58 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

RCB ने छह ओवर में बनाए 47 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

पांच ओवर में CSK ने बनाए 41 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच की धुआंधार बल्‍लेबाजी, स्‍कोर 27/0

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

RCB के पहले ओवर में बने आठ रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

RCB की बल्‍लेबाजी, फिंच और देवदत्‍त मैदान पर

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

कोलकाता की प्लेइंग इलेवन

दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, टॉम वेंटन, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्‍णा

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मोरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्‍मद सिराज 

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

सुनील नारायण की जगह टॉम बेँटन टीम में शामिल 

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार लेकर आठ अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं.

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 28वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है. विराट कोहली की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार लेकर आठ अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर है.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

कोलकाता की प्लेइंग इलेवन

दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, टॉम वेंटन, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्‍णा

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मोरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्‍मद सिराज 

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

आज टॉम बेंटन KKR से खेलेंगे, लेकिन किसी जगह ये अभी पक्‍का नहीं है

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

शारजाह का मैदान छोटा है और यहां पिछले मैचों में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं. पिछला मैच इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ था जहां सिर्फ 184 रन बने थे. केकेआर यहां पहले खेल चुकी हैं लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. पिच हर बार की तरह यहां की बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होने वाली है.

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

आईपीएल में आज का मैच शारजाह में खेला जाएगा. शारजाह में 12 मैच होने वाले हैं जिसमें पांच मैच हो चुके हैं और छठा मुकाबला आज होने वाला है. पिछले पांच मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार बार मैच को जीता है जबकि एक बार दूसरे बार बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. 

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

अगर अब तक के आईपीएल इतिहास की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 24 मैच खेले गए हैं. इसमें केकेआर ने 14 बार बाजी जीती है, वहीं विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 बार जीत हासिल की है. इसके साथ ही केकेआर टीम अब तक दो बार आईपीएल की चैंपियन भी बन चुकी है. वहीं विराट कोहली की टीम अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. इस तरह से देखें तो दिनेश कार्तिक की टीम कहीं न कहीं आगे दिखाई देती है, लेकिन विराट कोहली की टीम कभी भी कुछ भी कर ने के लिए जानी जाती है. देखना होगा कि आज के मैच में कौन भारी पड़ता है.