RCBvsKKR Highlights : KKR का नौवां विकेट गिरा, RCB जीत के करीब 

आईपीएल में आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइटराइडर्स है. आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत खास होने वाला है. दोनों टीमें अभी तक अपने छह छह मैच खेल चुकी हैं.

आईपीएल में आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइटराइडर्स है. आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत खास होने वाला है. दोनों टीमें अभी तक अपने छह छह मैच खेल चुकी हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
rcb vs kkr

KKRvsRCB( Photo Credit : File)

आईपीएल में आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइटराइडर्स है. आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत खास होने वाला है. दोनों टीमें अभी तक अपने छह छह मैच खेल चुकी हैं. इसमें से दोनों टीमें चार चार मैच जीत चुकी हैं, वहीं दो दो में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. यानी दोनों टीमें के प्‍वाइंट्स भी बराबर हैं. दोनों टीमें के पास इस वक्‍त आठ आठ प्‍वाइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स तीसरे नंबर पर है. वहीं विराट कोहली की आरसीबी चौथे पायदान पर है. जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वह दो अंक और लेकर अपनी स्‍थित और भी मजबूत कर लेगी. साथ ही आज मैच जीतने वाली टीम प्‍लेआफ के भी काफी करीब पहुंच जाएगी. 

Advertisment

Source : Sports Desk

Virat Kohli kolkata-knight-riders royal-challengers-bangalore ipl-2020 dinesh-karthik kkrvsrcb rcbvskkr IPL Live
      
Advertisment