RCB vs DC Highlights : DC ने RCB को 59 रन से हराया, Points Table में टॉप पर

आज आईपीएल 2020 के मैच में एक तरफ है विराट कोहली की आरसीबी और उनके सामने है दिल्‍ली कैपिटल्‍स. आईपीएल 2020 में आज विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स आमने सामने हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
dc vs rcb

RCBvsDC LIve( Photo Credit : File)

आज आईपीएल 2020 के मैच में एक तरफ है विराट कोहली की आरसीबी और उनके सामने है दिल्‍ली कैपिटल्‍स. आईपीएल 2020 में आज विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स आमने सामने हैं. आईपीएल 2020 में रन बनाने के लिए जूझ रहे टीम इंडिया और आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने पिछले मैच में जिस तरह की बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया है, उससे साफ हो गया है कि विराट कोहली का फार्म वापस आ गया है. पिछले मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली थी. इसके बाद आरसीबी और विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं था. 

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंलगोर के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इन 23 मुकाबलों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स को आठ में ही जीत मिली है. एक मैच का नतीजा सामने नहीं आ सका है. हालांकि पिछले साल दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दो मैचों में हराया था.

Source : Sports Desk

shreyas-iyer royal-challengers-bangalore delhi-capitals dcvsrcb rcbvsdc Virat Kohli
      
Advertisment