logo-image

RCB vs DC Highlights : DC ने RCB को 59 रन से हराया, Points Table में टॉप पर

आज आईपीएल 2020 के मैच में एक तरफ है विराट कोहली की आरसीबी और उनके सामने है दिल्‍ली कैपिटल्‍स. आईपीएल 2020 में आज विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स आमने सामने हैं.

Updated on: 05 Oct 2020, 06:46 PM

नई दिल्‍ली :

आज आईपीएल 2020 के मैच में एक तरफ है विराट कोहली की आरसीबी और उनके सामने है दिल्‍ली कैपिटल्‍स. आईपीएल 2020 में आज विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स आमने सामने हैं. आईपीएल 2020 में रन बनाने के लिए जूझ रहे टीम इंडिया और आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने पिछले मैच में जिस तरह की बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया है, उससे साफ हो गया है कि विराट कोहली का फार्म वापस आ गया है. पिछले मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली थी. इसके बाद आरसीबी और विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं था. 

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंलगोर के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इन 23 मुकाबलों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स को आठ में ही जीत मिली है. एक मैच का नतीजा सामने नहीं आ सका है. हालांकि पिछले साल दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दो मैचों में हराया था.

calenderIcon 23:16 (IST)
shareIcon

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2020 के आज के मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सितारों से सजी विराट कोहली की कप्‍तानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 59 हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर यानी टॉप पर पहुंच गई है.  विराट कोहली की आरसीबी की यह बहुत बड़ी हार है. टॉस हार पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम ने 20 ओवर में 196 रन बनाए थे, आरसीबी को जीत के लिए 197  रन बनाने थे, लेकिन आरसीबी 20 ओवर में 137  रन ही बना सकी. 

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

DC ने RCB को 59 रन से हराया, Points Table में टॉप पर 

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

RCB के नौ विकेट गिरे, अब दिल्‍ली बड़ी जीत की ओर

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

उड़ाना भी आउट होकर पवेलियन, RCB का स्‍कोर 119/8

calenderIcon 22:52 (IST)
shareIcon

शिवम दुबे 11 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 118/7

calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

सुंदर 17 रन बनाकर आउट, RCB अब हार की ओर 

calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

विराट कोहली 43 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 94/5

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

एबी डिविलियर्स नौ रन बनाकर आउट, स्‍कोर 43/3

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच भी 13 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 27/2

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

RCB को पहला झटका, देवदत्‍त आउट, स्‍कोर 20/1

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्‍स की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 53 रन, सलामी बल्‍लेबाज पृथ्वी शॉ ने 42 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने 37 की पारी खेली. शिखर धवन ने भी 32 रन का योगदान दिया. आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए. मोहम्‍मद सिराज आज आईपीएल में पहला मैच खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के आज के मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए हैं. अब विराट कोहली की टीम को जीत के लिए 197 रनों की जरूरत है. आज का मैच शारजाह में नहीं हो रहा है, इसलिए यह स्‍कोर कम नहीं है. आज के मैच में अब विराट कोहली की पूरी टोली को रन बनाने होंगे.

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

DC ने बनाए 196 रन, विराट की टोली को 197  का लक्ष्य

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

रिषभ पंत की पारी का अंत, बनाए 37 रन, स्‍कोर 179/4

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 90/3

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

शिखर धवन 32 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 82/2

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

पृथ्‍वी शॉ 42 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 68/1

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

पावर प्‍ले में DC ने बनाए 63 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

DC के दो ओवर में 17 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली और बेंगलोर ने आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ अब तक 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दिल्ली केवल 8 ही मैच जीतने में सफल रही है. बेंगलोर ने अपनी टीम में दो बदलाव किया है. टीम ने एडम जम्पा की जगह मोइन अली को और गुरकीरत मान की जगह मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में मौका दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में शामिल किया है.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मिश्रा ने आईपीएल के मौजूदा 13वें सीजन में तीन मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं. चोट के कारण कोलकाता के खिलाफ वह केवल दो ही ओवर गेंदबाजी कर सके थे.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा है कि अमित मिश्रा अब अगले कुछ दिनों में एक विशेषज्ञ से परामर्श लेंगे, जहां उनके चोट की निगरानी की जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स को जल्द से जल्द उनके चोट से उबरने की उम्मीद है. अनुभवी लेग स्पिनर मिश्रा ने आईपीएल में अब तक 160 विकेट लिए हैं और वह लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के जल्द ही चोट से उबरने की उम्मीद जताई है. 37 वर्षीय अमित मिश्रा को शनिवार को शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में नीतीश राणा का एक कैच पकड़ते समय ऊंगली में चोट लग गई थी और अब वह आईपीएल-13 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 19वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली और बेंगलोर इस सीजन में अब तक चार-चार मैचों में तीन-तीन जीत और एक-एक हार के साथ छह-छह अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी है. दिल्ली और बेंगलोर ने आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ अब तक 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दिल्ली केवल 8 ही मैच जीतने में सफल रही है.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, हर्षल पटेल 

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेइंग इलेवन : देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्‍म्‍द सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला