/newsnation/media/media_files/2025/05/03/X4L32IP8kAyTKoEesI7s.jpg)
rcb vs csk live update Photograph: (social media)
IPL 2025: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 214 रनों का लक्ष्य दिया है. बोल्ड आर्मी की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी, मगर ओपनर्स के आउट होने के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाई थी. मगर, आखिर में रोमानियो शेफर्ड की आतिशी फिफ्टी ने RCB को 213 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
RCB का स्कोर 213/5
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप बनाई. ओपनिंग करने आए जैकब बैथेल 33 गेंद पर 55 रन बनाकर आउट हुए. तो वहीं, विराट कोहली 33 गेंदों पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली ने अपनी पारी में 5 छक्के और 5 चौके लगाए.
तीसरा विकेट देवदत्त पडिक्कल 17(15) रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रजत पाटीदार 15 गेंद पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जितेश शर्मा 7 रन बना सके. आखिर में टिम डेविड 3(2) और रोमानियो शेफर्ड 53(14) रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. इस तरह आरसीबी ने 20 ओवर में 213/5 रन बनाए.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025
A rapid 14-ball 5️⃣3️⃣* from Romario Shepherd powers #RCB to 213/5 🔥👏
Will #CSK chase down the🎯 ?
Updates ▶ https://t.co/I4Eij3ZNlN#TATAIPL | #RCBvCSKpic.twitter.com/t8nr35DO28
आखिरी 2 ओवर में बने 54 रन
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छी वापसी की थी, लेकिन फिर रोमानियो शेफर्ड ने उनकी मेहनत पर पानी फेरा और अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया. एक वक्त पर लग रहा था कि आरसीबी 180-190 पर रुक जाएगी, मगर शेफर्ड की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत RCB ने लास्ट 2 ओवरों में 54 रन बटोर लिए. शेफर्ड ने 14 गेंदों पर 53 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 378.57 का रहा.
खलील अहमद ने लुटाए 65 रन
CSK की ओर से सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज रहे खलील अहमद. उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 65 रन लुटा दिए. वहीं, मथीशा पथिराना ने स्पेल के 4 ओवर फेंके और 36 रन देकर 3 विकेट लिए. सैम करन 1 और नूर अहमद 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जिस पर GT ने शुभमन गिल से भी ज्यादा किया भरोसा, उसके खराब फॉर्म ने किया सबसे ज्यादा निराश