IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन उसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है. अब सभी फैंस बड़ी बेसब्री से इस दिन का वेट कर रहे हैं. टीमों की बात करें तो सभी टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं ज्यादातर टीमों के खिलाड़ी अपनी संबंधित टीम से जुड़ रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम भी इस काम में लगी हुई है. लेकिन बीसीसीआई की तरफ से बेंगलुरु की टीम को झटका लगा है. हुआ यह है कि बीसीसीआई ने रणजी के मैचों के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिजर्व करके रखा है जिसमें बेंगलुरु की टीम के खिलाड़ी सबसे ज्यादा है. ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि यह खिलाड़ी अपनी टीम के साथ काफी देरी से जुड़ पाएंगे. बेंगलुरु की टीम ने इसको लेकर बीसीसीआई से भी बात की है. टीम का मानना है कि 26 तारीख से मैच शुरू है अगर टीम 20 तारीख तक पूरी तरह से एकजुट नहीं हो पाई तो तैयारियां कैसे पूरी हो सकती हैं.
इसी को लेकर बेंगलुरु के मैनेजमेंट ने बोर्ड के साथ बात की है हालांकि दूसरी टीमों के एक या दो खिलाड़ी ही इस रणजी मैचों के लिए रिजर्व रखे गए हैं इसलिए इतना फर्क उनको नहीं पड़ेगा जितना ज्यादा परेशानी बेंगलुरु की टीम को हो सकती है. उम्मीद करते हैं BCCI इस बात को सुनेगा और बेंगलुरु की परेशानी को दूर करेगा. गौरतलब है कि आईपीएल का पहला मैच 26 मार्च को और 29 मई को आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा.