IPL 2022 : आईपीएल 2022 के लिए बिगुल बज चुका है. बीसीसीआई ने अपनी सारी तैयारी कर ली है. वही टीमों की भी लगभग तैयारी हो चुकी हैं. लेकिन उनमें से एक टीम है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB). 26 मार्च आईपीएल की शुरुआत है और इस टीम का कप्तान कौन होगा अभी तक यह नहीं पता चल सका है. इसलिए क्रिकेट पंडित या फिर एक्सपर्ट यह बोल रहे हैं कि कहीं देर ना हो जाए बेंगलुरु को कप्तान बताते बताते क्योंकि जब तक किसी टीम का कोई कप्तान नहीं होगा वह अपना टीम का कोर कैसे सेट करेगा. और प्लानिंग करने में भी देरी हो सकती है. हो सकता है इसका खामियाजा बेंगलुरु की टीम को आईपीएल 2022 के नतीजों मैं भुगतना पड़े.
आपको बताते चलें कि पिछले साल विराट कोहली ने कप्तानी के पद से अपना नाम हटा लिया था तभी से टीम के बीच में काफी चर्चा हो रही है कि इस टीम का कप्तान कौन बनेगा. अभी हालिया प्रदर्शन की बात करें तो मैक्सवेल का नाम सबसे आगे चल रहा है लेकिन जैसे ही मेगा ऑक्शन खत्म हुआ था टीम ने डुप्लेसी को अपने साथ जोड़ा तो मैक्सवेल और डुप्लेसी के बीच में एक जंग से छिड़ गई है. अब बेंगलुरु के फैंस इसी बात की उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी से टीम अपने कप्तान का ऐलान करें और आईपीएल 2022 को जीतने के लिए अपनी प्लानिंग पर लग जाए.