IPL 2023 : ये हैं RCB की ताकत और कमजोरियां, आईपीएल 2023 होगा खास

RCB IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आईपीएल के मिनी ऑक्शन के बाद से ही इसके लिए काउंडाउन शुरू हो गया है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
rcb power and weakness in ipl 2023 virat kohli faf

rcb power and weakness in ipl 2023 virat kohli faf( Photo Credit : Twitter)

RCB IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आईपीएल के मिनी ऑक्शन के बाद से ही इसके लिए काउंडाउन शुरू हो गया है. मार्च या फिर अप्रैल के महीने में ये लीग शुरू हो सकती है. अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक खबर नहीं आई है. लेकिन टीम इंडिया के कैलेंडर को देखते हुए बोल सकते हैं कि अप्रैल के पहले हफ्ते से आईपीएल शुरू हो जाएगा. आईपीएल की बात हो और कोहली की टीम आरसीबी का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता है. कोहली अभी तक एक बार भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए हैं. फैंस भी कोहली को जीतते हुए देखना चाहते हैं. आज हम आपको आरसीबी टीम की कमजोरी और ताकत के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत ने कब जीता था Gold Medal

RCB की ये हैं ताकत

ताकत की बात करें तो बेंगलुरू की टीम की सबसे बड़ी ताकत इनकी बल्लेबाजी है. बेंगलुरू के पास कोहली, फाफ से लेकर मैक्सवेल तक हैं. यानी आप कह सकते हैं कि बल्लेबाजी में टीम के पास टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े बल्लेबाज शामिल हैं. जो किसी भी कंडीशन में टीम को जीत दिला सकते हैं. कोहली की बात करें तो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए शानदार काम उन्होंने किया है. अगर ऐसे ही वो आईपीएल 2023 में रन बनाते रहे तो टीम के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन खिलाड़ियों पर पैसों की हुई बरसात, सपने में भी नहीं सोचा होगा!

RCB की ये है कमजोरियां

RCB की कमजोरी की बात करें तो टीम की 2 बड़ी कमजोरी सामने आती हैं. पहले तो टीम के पास एक अच्छे स्पिनर की कमी है. वहीं टीम के पास ऑलराउंडर की कमी है. अगर इन 2 समस्या को दूर किया जाता तो बेंगलुरू की टीम आईपीएल 2023 में धूम मचा सकती है. हालांकि टीम मिनी ऑक्शन में कुछ बड़े खिलाड़ी अपने साथ नहीं जोड़ पाई. टीम को एबी डिविलियर्स जैसा प्लेयर अभी तक नहीं मिल सका है. डिविलियर्स के जाने के बाद कोहली अकेले से हो गए हैं. अब देखने वाली बात होती है कि आईपीएल 2023 टीम के लिए क्या नयापन लेकर आता है.

IPL 2023 के लिए RCB की टीम:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्दार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव.

virat kohli news in hindi ipl-news-in-hindi rcb updates ipl-2023 Virat Kohli rcb virat rcb playing 11
      
Advertisment