RCB IPL 2023 : बल्लेबाजी है मजबूत, गेंदबाजी लग रही कमजोर, ऐसा है RCB का हाल

 RCB Playing 11 IPL 2023 : 31 मार्च से आईपीएल (IPL 2023) शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
rcb playing 11 in indian premier league 2023 virat kohli

rcb playing 11 in indian premier league 2023 virat kohli( Photo Credit : Twitter)

 RCB Playing 11 IPL 2023 : 31 मार्च से आईपीएल (IPL 2023) शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. यानी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान हार्दिक पांड्या एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे. इस बार का आईपीएल (IPL 2023) खास है क्योंकि अपने पुराने रंग में ये लीग होगी. पूरे देश भर के मैदानों पर आईपीएल (IPL 2023) का खुमार चढ़ता हुआ नजर आएगा. उम्मीद करते हैं जिस तरीके से आईपीएल ने अपनी शोहरत बनाई है, कामयाबी हासिल की है, वैसा ही ये सीजन (IPL 2023) आईपीएल का जाएगा. वैसे तो आईपीएल (IPL 2023) में सभी टीमें मजबूत हैं. लेकिनB RCB की बात अलग है. आपको बताते हैं उस मजबूती के बारे में जो बेंगलुरु को आईपीएल 2023 का पहला खिताब दिला सकती है.

Advertisment

पहले बात बल्लेबाजी की

अगर बात बल्लेबाजी की करें तो टीम ने इस साल अपने साथ फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका), फिन एलेन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स (इंग्लैंड) को जोड़ा है. टीम की बल्लेबाजी टी20 के लिहाज से सही है. टीम को हरएक मुकाबले में शुरुआती 6 ओवर का ध्यान रखना होगा.

विकेटकीपर और ऑलराउंडर का हाल

वहीं बात विकेट कीपिंग की करें तो टीम के पास अनुज रावत, दिनेश कार्तिक के रुप में दो शानदार विकेटकीपर हैं. ऑलराउंडर के लिए वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), शाहबाज़ अहमद, सोनू यादव, मनोज भांडगे को टीम ने अपने साथ जोड़ा है.

गेंदबाजी लग रही है कमजोर

टीम की गेंदबाजी कमजोर लग रही है. आईपीएल 2023 के लिए आकाश दीप, जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), सिद्दार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, डेविड विली (इंग्लैंड), अविनाश सिंह, राजन कुमार, रीस टॉपले (इंग्लैंड), हिमांशु शर्मा टीम के पास हैं. कमजोर इसलिए लग रही है क्योंकि टीम के पास चहल के बाद कोई खास स्पिनर मौजूद नहीं है.

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

ipl-2023 RCB News in hindi ipl 2023 updates rcb playing 11
      
Advertisment