/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/12/royal-challengers-bangalore-3-73.jpg)
rcb new captain faf du plessis virat kohli ipl 2022( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 RCB New Captain Faf du Plessis : आईपीएल 2022 की शुरुआत होने को है. टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर चुके हैं. साथ ही BCCI भी बिल्कुल तैयार है. इसी बीच जिस बात का इंतजार आईपीएल फैंस पिछले 1 महीने से कर रहे थे वह इंतजार उनका आज खत्म हुआ क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने अपने कप्तान यानी सेनापति का ऐलान कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पहले सभी टीमें अपने कप्तान बता चुकी हैं. केवल बेंगलुरु की टीम ही ऐसी थी जो अभी तक अपना ही फैसला नहीं कर सकी थी. अब बेंगलुरु के मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी पर अपना भरोसा जताया है. कप्तानी की रेस में विराट कोहली के साथ मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक शामिल थे. उम्मीद थी की मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी के बीच में मैनेजमेंट कंफ्यूज हो रहा है और हुआ भी वही.
पिछले सीजन फाफ डुप्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे. चेन्नई की तरफ से दूसरे नंबर के बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रहे थे. कप्तानी की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने शानदार कप्तानी की है जिसका फायदा बेंगलुरु की टीम ने उन्हें आईपीएल 2022 में दिया है.
अब देखना यह दिलचस्प होगा 2022 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम क्या कमाल कर पाती है. उम्मीद है फाफ डुप्लेसी वेब की कप्तानी में टीम पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर सकेगी.