IPL 2025: ऑक्शन में इस अनकैप्ड प्लेयर्स पर बड़ा दांव लगा सकती है RCB, पिछले सीजन मचाया था धमाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस ऑक्शन में कई युवा धुरंधर खिलाड़ियों पर टीमों की नजर होगी. वहीं एक युवा खिलाड़ी पर आरसीबी करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB IPL 2025  (2)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मेगा ऑक्शन होगा है. वहीं 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौपनी है. ऐसा तो सभी टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं टीमें शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की ही रिटेन करेगी और बाकी खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. वहीं ऑक्शन में आरसीबी पर सबकी नजर रहेगी. आरसीबी ऑक्शन में कुछ युवा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जिसमें पंजाब किंग्स के खिलाड़ी भी शामिल है.

Advertisment

आईपीएल 2024 में शशांक सिंह (Shashank Singh) ने पंजाब किंग्स के लिए दमदार प्रदर्शन किया था और खासा प्रभावित किया था. इस दौरान शशांक सिंह ने दिखाया कि वह हालात के मुताबिक बल्लेबाजी करने के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 से पहले शशांक सिंह को रिलीज कर सकती है.

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में मिल सकती है मोटी रकम

शशांक सिंह ने पिछले सीजन दमदार बल्लेबाजी की थी और सुर्खियों में आए थे. ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का वो हिस्सा बनते हैं तो कई टीमों की नजर उनपर रहेगी. इसमें से एक टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी होगी जो ऑक्शन में शशांक सिंह पर मोटी रकम खर्च कर सकती है, क्योंकि ये मीडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती दे सकते हैं.

आईपीएल 2024 में मचाई थी तबाही 

शशांक सिंह आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए कई मैच वीनिंग पारी खेली थी. आईपीएल और टी 20 का सर्वाधिक स्कोर पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ चेज किया था. उसमें भी शशाकं की बड़ी भूमिका रही थी. इसी वजह से ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियों की नजर उनपर रहने वाली है. शशांक ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए पंजाब के लिए सर्वाधिक 354 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.65 रहा था. 

यह भी पढ़ें:  Video: 'मुझे क्या पता इसे हिंदी आती है...', ऋषभ पंत की सलाह वाशिंगटन सुंदर को पड़ गई भारी

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 9 साल बाद रोहित शर्मा को देखना पड़ा ये मनहूस दिन, पहले दिल्ली और अब पुणे

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Shashank Singh Royal Challengers Bengaluru
      
Advertisment