IPL 2025: रवींद्र जडेजा के पास नंबर-1 बनने का मौका, सिर्फ इतने विकेट हैं दूर

CSK vs SRH IPL 2025: आईपीएल 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मैच में रवींद्र जडेजा के पास इतिहास बनाने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja CSK

CSK vs SRH: रवींद्र जडेजा के पास नंबर-1 बनने का मौका, सिर्फ इतने विकेट हैं दूर (Social Media)

CSK vs SRH IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 25 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन चेन्नई और हैदराबाद दोनों की टीमों की प्रदर्शन खराब रहा है. दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है. हालांकि CSK और SRH की टीम इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी. वहीं इस मैच में सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. 

Advertisment

रवींद्र जडेजा के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका

SRH के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. जडेजा ने अभी तक CSK के लिए 180 मैचों में कुल 138 विकेट हासिल कर चुके हैं. वह CSK के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है. ब्रावो ने CSK के लिए 140 विकेट चटकाए हैं. वहीं अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जडेजा 3 विकेट लेते हैं तो वो सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. 

जडेजा IPL में बना चुके हैं 3000 से ज्यादा रन

रवींद्र जडेजा आईपीएल 2025 के पहले सीजन यानी साल 2008 से ही खेल रहे हैं. वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल के 248 मैचों में कुल 3108 रन बनाए हैं. इसके अलावा 165 विकेट भी हासिल किए हैं. उन्होंने कई मैचों को अपने दम पर जिताया है. वो लंबे समय से CSK का हिस्सा हैं.

IPL 2025 में आखिरी पायदान पर है CSK

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 6 मैचों में हार का सामना किया है. CSK की टीम 4 अकं के साथ प्वाइट्ंस टेबल में सबसे आखिरी यानी 10वें पायदान पर है.  

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने होंगे सिर्फ इतने मैच, 10 अंक कर चुकी है हासिल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं ये 3 टीमें, लिस्ट में शामिल 2 टीमों ने आज तक नहीं जीती है आईपीएल ट्रॉफी

 

indian premier league csk-vs-srh ipl-news-in-hindi chennai-super-kings. csk IPL 2025
      
Advertisment