इस खिलाड़ी की जर्सी के पीछे उसके पिता का नाम, जाने इसकी वजह

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Jersy) ने हाल ही में हुए भारत बनाम वेस्ट इंडीज पहले T 20 मुकाबले में डेब्यू किया है जिसमें उन्होंने अपना परचम भी लहरा दिया. अपने पहले डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए. 

author-image
Radha Agrawal
New Update
Indian Jersy

Indian Jersy ( Photo Credit : Still Image )

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction  2022) बीत चुका है. सभी टीमें अपनी प्लेइंग 11 बनाने की तैयारी में लगी हुई हैं. इस बार आईपीएल में 8 नहीं 10 टीम खेलने वाली है. इन्ही 10 टीमों में से एक गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शानदार भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई को 10 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Jersy) ने हाल ही में हुए भारत बनाम वेस्ट इंडीज पहले T 20 मुकाबले में डेब्यू किया है जिसमें उन्होंने अपना परचम भी लहरा दिया. अपने पहले डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए. 

Advertisment

रवि के पिता का नाम मांगीलाल बिश्नोई है. इसलिए उन्होंने अपनी जर्सी पर 'RM BISHNOI' लिखवाया है. इसके साथ- साथ उनके पिता का जन्म 6 जून को पड़ता है और रवि का जन्म 5 दिसंबर इसलिए उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 56 चूज किया है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के इस डिसीजन सभी लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं. उन्होंने दो विकेट पर 17 रन ही दिए. इसके साथ- साथ उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब भी मिला. 

 यह भी पढ़ें : IPL: Gujarat Titans ने किया ऑफिशियल लोगो रिलीज, देखें तस्वीर

अपनी बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी से वे सभी को अपना दीवाना बना चुके हैं. लेकिन इन्ही सब के बीच अगर रवि बिश्नोई की जर्सी की बात करें तो आपको बता दें रवि बिश्नोई की जर्सी की एक बेहद खास बात है. उन्होंने अपनी जर्सी पर अपने पिता का नाम भी छपवा रखा है. रवि बिश्नोई ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. उनसे सभी को उम्मीद है कि वें आईपीएल 2022 में भी काफी शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं.  

Cricket Ravi Bishnoi Connection with Jersey Cricket News Jodhpur News Ravi Bishnoi Jersey Number Indian Cricket team Ravi Bishnoi
      
Advertisment