logo-image

CSK vs RCB मैच को लेकर धोनी की टीम से R Ashwin ने मांगी मदद, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल

CSK vs RCB: आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी.

Updated on: 18 Mar 2024, 08:42 PM

नई दिल्ली:

Ravi Ashwin Viral Post: क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मैच की टिकट की डिमांड काफी बढ़ गया है. इसी बीच आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रवि अश्विन का सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में भारतीय ऑफ स्पिनर ने आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से मदद मांगी है. दरअसल, रवि अश्विन ने अपने पोस्ट के जरिए महेन्द्र सिंह धोनी की टीम से टिकट की गुजारिश की है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रवि अश्विन का पोस्ट

रवि अश्विन सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे बच्चे ओपनिंग सेरेमनी और चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले को देखना चाहते हैं. लेकिन टिकट की डिमांड बहुत ज्यादा है. इस पोस्ट स्टार स्पिनर ने चेन्नई सुपर किंग्स को टैग किया है और लिखा प्लीज हेल्प.... बहरहाल, सोशल मीडिया पर रवि अश्विन का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पहले मुकाबले में CSK vs RCB की होगी भिड़ंत

बता दें कि आईपीएल 2024 के पहला मैच एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. MS Dhoni की अगुवाई वाली CSK डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 16 साल बाद भी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश है. विराट कोहली RCB की टीम से जुड़ गए हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार खिताब को अपने नाम किया था.

आईपीएल में अश्विन इस रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम

रविचंद्रन अश्विन की आईपीएस करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 197 मैच खेले हैं. ऐसे में वह आईपीएल 2024 में 3 मैच खेलते ही वह अपने 200 आईपीएल मैच पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे. IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. उन्होंने 250 मैच खेले हैं. वहीं रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 243 मैच खेले हैं. दिनेश कार्तिक ने 242 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.