IPL 2025: वर्षों तक आईपीएल की शान रहा, अब 18 करोड़ पाकर भी किया अपनी टीम को निराश

IPL 2025: आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने छाप छोड़ी, तो कई सीनियर प्लेयर्स ने निराश भी किया. आइए आज एक ऐसे प्लेयर के बारे में बताते हैं, जिसने इस बार बहुत निराश किया.

IPL 2025: आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने छाप छोड़ी, तो कई सीनियर प्लेयर्स ने निराश भी किया. आइए आज एक ऐसे प्लेयर के बारे में बताते हैं, जिसने इस बार बहुत निराश किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rashid khan did not perform well in ipl 2025 for gujarat titans

Rashid khan did not perform well in ipl 2025 for gujarat titans Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी, तो वहीं कई सीनियर खिलाड़ियों ने निराश भी किया. मगर, आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसपर फ्रेंचाइजी ने भरोसा दिखाते हुए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. मगर, उस प्लेयर ने अपनी टीम को बेहद निराश किया.

Advertisment

18 करोड़ी प्लेयर ने किया निराश

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान हैं. अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद GT के उपकप्तान हैं, जिसने फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. मगर, ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि राशिद ने इस बार काफी निराश किया है. जब-जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी, वह प्रदर्शन नहीं कर सके.

हालांकि, राशिद गुजरात के अहम खिलाड़ी हैं, इसलिए एक खराब सीजन के बाद फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज नहीं करना चाहेगी और उम्मीद करेगी कि अगले सीजन ये खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन के साथ आए और अपनी टीम के लिए एक बार फिर मैच विनिंग प्रदर्शन करके दिखाए.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'उन्होंने काफी मदद की', इंग्लैंड के खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात, पूरा बयान पढ़कर फैंस हो जाएंगे खुश

IPL 2025 में राशिद खान के रिकॉर्ड

IPL 2025 में राशिद खान ने 15 मुकाबले खेले, जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. बतौर गेंदबाज उन्होंने 57.11 के औसत से 9 विकेट लिए और 9.35 की इकोनॉमी से रन लुटाए. वहीं, बल्ले से इस खिलाड़ी ने सिर्फ 40 रन बनाए.

IPL में शानदार हैं राशिद के रिकॉर्ड

IPL इतिहास में अब तक राशिद खान ने 136 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.84 के औसत से 158 विकेट लिए हैं.  उनकी इकोनॉमी भी 7.09 की रही. इसके अलावा राशिद ने आईपीएल में कई छोटी-छोटी और अहम पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं. उन्होंने 160.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 585 रन बनाए. इस दौरान 1 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 का खिताब नहीं जीते तो क्या हुआ, श्रेयस अय्यर के पास 10 दिन के अंदर ही ट्रॉफी जीतने का है शानदार मौका

ये भी पढ़ें: WTC Final में ये कैसा रिकॉर्ड बना गए उस्मान ख्वाजा, कोई बल्लेबाज इस Records को नहीं करना चाहेगा अपने नाम

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Gujarat Titans Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment