IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान आया है.
IPL 2025: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव की वजह से बोर्ड ने ये बड़ा कदम उठाया है. देश में स्थिति अनुकूल होने के बाद दुबारा इसे शुरू किया जा सकता है. हाल ही में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पूरे मामले पर कहा,
"मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल 2025 को एक हफ़्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. सभी हितधारकों से सलाह-मशविरा करने के बाद टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. हमें भारतीय सेना पर गर्व है। बीसीसीआई हमारे सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ा है."
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के स्थगित होने पर SRH ने किया दिल छू लेने वाला काम, काव्या मारन की टीम का बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: 'जय हिंद', विराट-अनुष्का ने भारतीय जवानों के लिए दिखाया सपोर्ट, सोशल मीडिया पर कही ये बात