/newsnation/media/media_files/2025/05/09/JEopwsyuNgn0vaFoy9bf.jpg)
RAJEEV SHUKLA ON IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को स्थगित करने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने क्लीयर कर दिया है कि आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, राजीव शुक्ला ने जानकारी दी है कि एक सप्ताह बाद परिस्थितियां कंट्रोल में आएंगी, तो दोबारा से शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
क्या बोले राजीव शुक्ला?
बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा, बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है कि आईपीएल 2025 को अभी एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है. इसके बाद स्थिति का जायजा लिया जाएगा, सरकार से विचार-विमर्श करके, जो हमारे स्टेक होल्डर्स हैं फ्रेंचाइजी और ब्रॉडकास्टर्स से बात करके शेड्यूल की घोषणा की जाएगी. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हमने ये फैसला लिया है कि इसको निलंबित कर दिया जाए. और जहां तक सुरक्षा की बात है, हमें भारतीय सेना पर गर्व है और बीसीसीआई पूरी तरह से दृढ़ता के साथ सरकार और सेना के साथ खड़ी हुई है.
#WATCH | Delhi | On IPL 2025, Vice-President BCCI, Rajiv Shukla says, "IPL 2025 has been suspended for a week in view of the current situation. The new schedule for the tournament will be announced after consultation with all stakeholders. We are proud of the Indian Army. BCCI… pic.twitter.com/AuFFRJDkNr
— ANI (@ANI) May 9, 2025
IPL 2025 के बचे हुए हैं 16 मैच
आईपीएल 2025 में अब तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं धर्मशाला में गुरुवार की रात पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच बिना किसी नतीजे के कैंसिल कर दिया गया. शुक्रवार 9 मई को आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) खेला जाने वाला था. मगर, अब लीग को फिलहाल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
IPL 2025 में कुल 74 मैच होने थे, जिसमें 59 मैच हो चुके हैं और 16 मुकाबले बचे हुए हैं. प्वॉइंट्स टेबल की बात करें, तो इसमें इस समय गुजरात टाइटंस टॉप पर है. उनके 11 मैचों में 16 अंक हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद RCB के भी इतने ही पॉइंट हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन का माहौल
भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन का माहौल है. पाकिस्तान ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में भारतीय सैन्य स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश करते हुए ड्रोन और मिसाइल हमले किए. बता दें कि भारत की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान बौखला गया है और भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोहित शर्मा का लेटेस्ट पोस्ट हुआ वायरल, हर भारतीय से की एक अपील