IPL 2025: RCB का ये स्टार खिलाड़ी जिताएगा ट्रॉफी,डोमेस्टिक क्रिकेट मे लगा रहा है रनों का अंबार

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अभी लगभग 2 महीने का समय बांकी है. RCB की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले MP के कप्तान रजत पटीदार को रिटेन किया था. रजत पाटीदार इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट मे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जाने रजत के शानदार आंकड़े.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Rajat Patidar Vijay Hazare and Syed Mushtaq Ali Trophy performance

IPL 2025: RCB का ये स्टार खिलाड़ी जिताएगा ट्राफी,डोमेस्टिक क्रिकेट मे लगा रहा है रनों का अंबार Photograph: (Social Media)

IPL 2025: रजत पाटीदार, भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम, जो इन दिनों शानदार फॉर्म में है. मध्य प्रदेश के इस तूफानी बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में उनकी बैटिंग ने क्रिकेट फैंस को काफी खुस किया है. फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल 2025 में भी रजत अपने इस फॉर्म को जारी रखेंगे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए भी कमाल का प्रदर्शन करेंगे.

Advertisment

विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार पारी

5 जनवरी 2025 को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में रजत पाटीदार ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. बंगाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मध्य प्रदेश को 270 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन रजत पाटीदार ने 137 गेंदों में नाबाद 132 रन बनाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई.रजत ने इस पारी में   8 चौका और 1 छक्का शामिल था. इस मैच में पाटीदार ने शुभम शर्मा के साथ शानदार साझेदारी की.शुभम शर्मा  ने भी 99 रन की शानदार पारी खेली. विजय हजारे 2024 में रजत पाटीदार ने 6 मैच में 56.50 की बैटिंग ऐवरेज और 107.1 SR. स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं. रजत का हाइजेस्ट स्कोर 132 रन है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन

SMAT 2024 में रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए 60+ की औसत और 180+ के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे. यह टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन थे. उनकी कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम फाइनल तक पहुंची थी ,फाइनल मुकाबले में मुंबई से हार गई थी.

आईपीएल करियर और उम्मीदें

रजत पाटीदार का आईपीएल करियर भी काफी अच्छा रहा है. अब तक खेले गए 27 मैचों में उन्होंने 34.74 की औसत से 799 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. 

पाटीदार के प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन करेंगे. उनकी बैटिंग और कप्तानी स्किल्स ने उन्हें एक भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया है.

 

Rajat Patidar ipl-news india ipl news hindi ipl news IPL news in hindi hindi
      
Advertisment