RCB vs RR IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. कल के क्वालीफायर-2 में राजस्थान (RR) के टीम ने बेंगलुरु (RCB) की टीम को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम कल यानी 29 मई को गुजरात (GT) की टीम के साथ ख़िताब के लिए भिड़ेगी. इस हार ने बेंगलुरु के फैंस को एक बार फिर से मायूस कर दिया. टीम का ख़िताब जीतने का सपना इस बार भी नहीं पूरा हो सका. हालांकि बेंगलुरु की तरफ से रजत पाटीदार के रूप में एक शानदार प्लेयर टीम को मिला है.
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने पहले मैच यानी एलिमिनेटर में शानदार शतक लगाया। इसके बाद कल हुए क्वालीफायर में शानदार अर्धशतक लगाया। ऐसा करते ही रजत सूरेह रैना के उस रिकॉर्ड के बराबर जा पहुंचे जो कि बेहद शानदार है. दरअसल रजत प्लेऑफ में शतक और अर्धशतक बनाने के मामले में रैना के बराबर रहे.
फ़ाइनल की बात करें तो कल गुजरात और राजस्थान के बीच आईपीएल 2022 के ख़िताब के लिए भिड़ंत होगी। रजत पाटीदार की शानदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और बेंगलुरु की टीम का आईपीएल 2022 जीतने का सपना इस बार भी अधूरा रह गया.