IPL 2025: इस वक्त चारों तरफ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की ही चर्चा है. इस बीच भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी 23 नवंबर से शुरू होने वाली है. घरेलू टूर्नामेंट के लिए एक के बाद टीमों का ऐलान हो रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में मध्य प्रदेश की टीम का ऐलान हुआ है, जिसकी कमान रजत पाटीदार को मिली है. वह अपकमिंग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में MP की कप्तानी करते नजर आएंगे. पाटीदार को कप्तानी मिलने को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने भी सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.
कप्तानी संभालेंगे रजत पाटीदार
23 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली घरेलू टूर्नामेंट में रजत पाटीदार मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. पाटीदार मध्य प्रदेश टीम के अहम बल्लेबाज हैं, जो हाल ही में घरेलू टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेते दिखे थे. उन्होंने रणजी में कुछ कमाल की पारियां भी खेली थीं.
अब टी-20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे. मध्यप्रदेश की टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए का हिस्सा है. वह अपना पहला मैच मिजोरम के खिलाफ खेलेगी.
RCB ने किया पोस्ट
रजत पाटीदार को कप्तानी मिलने की खुशी में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस खिलाड़ी को बधाई देते हुए लिखा- मध्य प्रदेश की कमान संभालते हुए, रजत पाटीदार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चमकने का समय आ गया है! बधाई हो, रापा! कौशल के साथ नेतृत्व करें और अपने खेल को मैदान पर बोलने दें.
IPL 2025 के लिए पाटीदार को किया है रिटेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें रजत पाटीदार का नाम भी शामिल है. फ्रेंचाइजी ने इस युवा खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखा है. पाटीदार ने अब तक आईपीएल में 27 मैच खेले हैं, जिसमें 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने जिन्हें किया रिलीज, उन 3 प्लेयर्स को नीलामी में टारगेट करेगी मुंबई इंडियंस
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के निशाने पर होगा 2 पर्पल कैप जीत चुका ये पेसर, 9 साल तक था 'बोल्ड आर्मी' का हिस्सा